पानीपत (सन्नी कथूरिया)। ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा (Satpal Rana, President of Rural Development Morcha) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि पानीपत में जो राशन डिपो घोटाला हुआ है उसकी जांच को दबा दिया गया है, इसलिए यह जांच विजिलेंस की बजाय सीबीआई से कराने की मांग की है, क्योंकि विजिलेंस इसकी निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती। उन्होंने कहा है कि यह घोटाला 20 लाख का न होकर करोड़ों का है। Panipat News
उन्होंने कहा है कि इस घोटाले में हरियाणा के मंत्री का भी हाथ है। सीबीआई जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा है कि एक ही परिवार के रिश्तेदारों और मित्रों के नाम पर 8-8 डिपो किसी पूर्व पार्षद की रिकमेंडेशन पर नहीं हो सकते। यह रिकमेंडेशन किसी बड़े नेता की पाएगी, तभी यह डिपो बने हैं। पानीपत ग्रामीण हल्के में ऐसे फर्जी डिपो की भरमार हैं। राणा ने कहा है कि इन सब की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। ऐसे लोग जो पानीपत की गरीब जनता का राशन हड़पने का कार्य कर रहे हैं, इस घोटाले में विभाग के कई बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। Panipat News
10th Result 2024 Declared: जारी हुआ 10वीं, 12वीं का रिजल्ट! यहां देखें टॉपर लिस्ट !