कृषि मंत्री ने सीएम से मिलकर सभी मांगों को पूरा करवाने का दिया आश्वासन
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। विभिन्न मांगों को लेकर राशन डिपो धारकों ने डिपो होल्डर एसोसिएशन भिवानी के प्रधान राज सरपंच की अध्यक्षता में कृषि मंत्री जेपी दलाल से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और मांगों का पत्र सौंपा। सभी डिपो धारकों ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार राशन डिपो धारक के लिए लाइसेंस नीति लागू रखती है तब तक 60 वर्ष की आयु सीमा हटाई जाए या राशन डिपो धारकों को संविदा कर्मचारी घोषित करते हुए कम से कम 50 हजार रुपए न्यूनतम राशि प्रदान की जाए, राशन डिपो धारक के 60 वर्ष आयु सीमा पूरी करने के बाद अपनी राशन दुकान अपने आश्रित या अपने रिश्तेदार को स्थानांतरित करने की अनुमति दी जाए।
यह भी पढ़ें:– बिरला स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव, होनहार छात्रों को किया सम्मानित
राशन डिपो धारकों की प्रतिभूति राशि 20 हजार ये घटाकर वापिस एक हजार रुपए की जाए ताकि प्रतिभूति राशि जब्त करने के नाम पर अधिकारी द्वारा डिपो धारकों का शोषण न किया जा सके। राशन डिपो धारक का लाईसेंस नविनिकरण प्रक्रिया को बंद करते हुए झारखण्ड सरकार की तर्ज पर आजीवन वैद्यता लागू की जाए। हरियाणा में जिन राशन डिपो धारकों ने कोरोना काल के दौरान अपनी जान गवाई है उनके परिवार को राजस्थान सरकार की तर्ज पर 50 लाख रुपए की मुआवजा राशि व एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। मैनुअल या इलेक्ट्रॉनिक रिकार्ड मांगने की अनुचित शर्त को हटाया जाए। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने उनकी मांगों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे इस बारे में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और सभी मांगों को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।