वो खून नहीं पानी है, जो मुश्किल में देश के काम न आए…

dera-sacha-sauda

कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देकर 80 जरूरतमंदों तक पहुंचाया राशन

सीकर (सच कहूं न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक सीकर में सेवादारों ने लॉकडाउन में राशन के संकट से जूझ रहे 80 परिवारों को एक माह का राशन उपलब्ध करवाया है। सेवादारों ने अपने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए कोविड काल में अपनी सेवाए दे रहे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करते हुए उन्हें फलाहार वितरित किया। सेवादारों ने इन योद्धाओं को नींबू पानी पिलाया और सम्मान में सेल्यूट किया।

जिम्मेवार हंसराज इन्सां ने बताया कि ब्लॉक में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने स्थानीय प्रशासन के बताए अनुसार 80 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई। इस दौरान ब्लॉक भंगीदास ओमप्रकाश इन्सां, 25 मैंबर रामेश्वर दयाल इन्सां, 25 मैंबर झाबर मल,15 मैंबर मदन इन्सां, बंशीधर इन्सां, घनश्याम इन्सां, ओम लोसल, भैरो सिंह वकील एवं सुजान बहनें पूजा इन्सां, निर्मला इन्सां, तारामणि एवं समस्त साध-संगत उपस्थित रही।

कोरोना योद्धाओं के हौंसले के आगे हारने लगा कोरोना: संदीप इन्सां

सच कहूँ, देवीलाल बारना
कुरुक्षेत्र। डेरा सच्चा सौदा हरियाणा 45 मैंबर कमेटी के सदस्य संदीप अन्नू इन्सां ने कहा कि कोरोना योद्धाओं के हौंसले के आगे कोरोना हारने लगा है और कई दिनों से कोरोना के मामले भी कम होने लगे हैं लेकिन अभी लापरवाही नहीं बरतनी है और चौकसी के साथ कोरोना से जंग जारी रखनी है। संदीप अन्नू ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार 29 अप्रैल से लगातार कोरोना योद्धाओं को जहां इम्युनिटी बूस्टर के रूप में नींबू पानी, काढा व फलों की किटें भेंट कर रहे हैं व उनके कार्य को सलाम कर रहे हैं।

 

उमरी के ब्लॉक भंगीदास प्रवीण खासपुर ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को सेवादारों ने सेक्टर-2 स्थित पुलिस चौकी, महिला थाना, पुलिस चौकी सेक्टर-5, क्राईम ब्रांच, थाना सदर थानेसर के अलावा चौकों पर डयूटी दे रहे पुलिस कर्मियों को नींबू पानी पिलाकर सैल्यूट किया गया। इसके अलावा सेवादार सेक्टर-4 स्थित पोलीक्लिनिक व श्री कृष्णा आयुर्वेदिक अस्पताल में पहुंचे व डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ व अन्य स्टाफ सदस्यों को सैल्यूट किया। इसके बाद सेवादारों ने सेक्टर-2 स्थित आॅक्सीजन एजेंसी में जाकर भी नींबू पानी पिलाया गया।

नागपुर की साध-संगत ने कोरोना वॉरियर्स को किया सैल्यूट

नागपुर (एम के शायना)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के पावन शिक्षाओं पर चलते हुए नागपुर की साध-संगत ने कोरोना योद्धाओं को नींबू पानी व इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए एमएसजी काढ़ा पिलाकर उनको सैल्यूट किया। इस दौरान सेवादारों ने पाटणकर चौक नाका, एलआईसी चौक, रिजर्व चौक, सीतावर्डी चौक (मूनलाइट चौक) पर जरूरतमंद लोगों को भी नींबू पानी व काढ़ा पिलाया।

इस मौके पर 25 मैंबर रघुवीर इन्सां, भंगीदास संजय इन्सां, 15 मैंबर जिंदर इन्सां,15 मैंबर अमरतपाल इन्सां और बहनों में यूथवीरांगना जिम्मेवार सतविंदर इन्सां, सुजान बहन छवि इन्सां, शिमला इन्सां, बिमला इन्सां, किलाशो इन्सां, सुनीता इन्सां, ऊर्वसी इन्सां, अर्चना इन्सां, वर्षा इन्सां, यसस्विनी इन्सां, रीमा सहारे, चरणजीत इन्सां, खुशी इन्सां व खुशाली इन्सां का अह्म सहयोग किया।

welfare-Work

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।