जिला कलक्ट्रेट के समक्ष किया प्रदर्शन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पांच सूत्री मांगों को पूरा करवाने के लिए राशन डीलरों ने विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी दी है। 15 मार्च तक मांगों पर कोई निर्णय नहीं होने पर 16 मार्च को विधानसभा मार्च निकालने की घोषणा की गई है। शुक्रवार को उचित मूल्य दुकानदारों ने राशन डीलर समन्वय समिति के बैनर तले जिला कलक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग को ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें:– सिसोदिया को 17 मार्च तक ईडी हिरासत, 21 को जमानत पर होगी सुनवाई
इस मौके पर समिति के जिला संयोजक सुरेन्द्र भिड़ासरा ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदारों की ओर से मानदेय/मिनिमय इनकम गांरटी 30 हजार रुपए देने, 170 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन के साथ 5 हजार रुपए फिक्शेसन प्रति उचित मूल्य दुकानदार, 55 वर्ष से अधिक उम्र के एफपीएस को स्वेच्छा से लाइसेंस ट्रांसफर या उचित मूल्य दुकानदारों की पीडीएस एक्ट 2015 के अनुसार 60 वर्ष उम्र की बाध्यता को समाप्त करने, 1 प्रतिशत छीजत देने और प्राधिकार पत्र की शर्तों में संशोधन करने की मांग की जा रही है। समस्याओं पर ध्यान देने और उपचारात्मक उपाय करने के लिए सरकार से लगातार अनुरोध किया गया लेकिन सब व्यर्थ रहा।
भिड़ासरा ने कहा कि वे राज्य बजट 2023-24 में पीडीएस के लिए कुछ अच्छी खबर और राहत भरी खबर की उम्मीद कर रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि उचित मूल्य की दुकान के डीलरों के मार्जिन और मानदेय संशोधन के लिए जो दिसम्बर 2022 की शुरूआत में प्रस्तुत किया गया था। उसे लागू किया जाएगा लेकिन सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया। ऐसे में अब उनके पास आंदोलन के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर 15 मार्च तक मांगों पर निर्णय नहीं लिया जाता है और मुख्यमंत्री के साथ में वार्ता नहीं होती है तो 16 मार्च को अपनी आजीविका एवं परिवार के आर्थिक उत्थान के लिए विधानसभा का घेराव किया जाएगा। विधानसभा घेराव के रूप में पहले से घोषित कार्यक्रम के बाद विधानसभा मार्च निकाला जाएगा। इस दिन प्रदेश भर के उचित मूल्य दुकानदार 22 गोदाम पुलिया के नीचे से विधानसभा तक रैली निकालेंगे। मांगों पर सरकार की ओर से सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया जाता है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर सुशील सिहाग, राजकुमार छाबड़ा, बद्रीप्रसाद छिम्पा, कुलदीप चुघ, रामरतन भाकर, पवन, विनोद, रमेश सोनी, राजेश ढाल, सुरेन्द्र गोयल, सुरजीत सहित कई राशन डीलर मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।