5G Digital POS Machines: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला रसद अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को 5जी डिजिटल पॉस मशीन (Digital POS Machines) का वितरण किया गया। जिला रसद अधिकारी सुनील घोड़ेला की ओर से 387 राशन डीलरों को डिजिटल पॉस मशीन बांटी गई। प्रथम चरण में शेष रहे राशन डीलरों के लिए 387 नई पॉस मशीनें आई हैं। इस डिजिटल पॉस मशीन में आई स्कैनर का भी ऑप्शन है। ऐसे उपभोक्ता जिनकी बायोमैट्रिक नहीं आ रही, उनके लिए आई स्कैनर फायदेमंद होगा। दूसरा इन मशीन का संचालन आसान है। थम्ब इम्प्रेशन के लिए बायोमेट्रिक डिवाइस अच्छे तरीके से काम करती है। Hanumangarh News
डीएसओ सुनील घोड़ेला ने बताया कि उज्जवला गैस कनेक्शनधारी जिनके सब्सिडी से संबंधित कुछ मुद्दे थे, उनमें जनाधार सीडिंग शेष थी। इसके लिए सभी गैस एजेंसी को पाबंद किया है। ऐसे उपभोक्ता जिनके खाते में सब्सिडी नहीं आ रही, उनके लिए गैस एजेंसी को पाबंद किया गया है कि वे जनाधार सीडिंग से संबंधित कार्य संबंधित राशन डीलर के यहां जाकर बायोमेट्रिक पॉस मशीन के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाकर सत्यापित करवा सकते हैं। 32 हजार 907 उपभोक्ताओं का जनाधार सीडिंग का कार्य शेष है। कार्य शुरू हो चुका है। Hanumangarh News
पूरे हनुमानगढ़ जिले के लिए नई पॉस मशीनें आई हैं | Hanumangarh News
अगले सप्ताह तक अच्छी प्रगति होने की उम्मीद है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि जिन उपभोक्ताओं संबंधित गैस एजेंसी पर जाकर अपने जनाधार सीडिंग की कार्यवाही करवाएं। वहीं संबंधित राशन डीलर के पास जाकर बायोमेट्रिक सत्यापन करवाकर सब्सिडी का लाभ लें। हनुमानगढ़ ब्लॉक के इंजीनियर व पॉस मशीनों की देखरेख का काम संभालने वाले दिनेश सैनी ने बताया कि पूरे हनुमानगढ़ जिले के लिए नई पॉस मशीनें आई हैं।
पुरानी मशीनें जमा की जा रही हैं ताकि डीलर अपडेट मॉडल का इस्तेमाल कर पहले से बेहतर सुविधाएं ले सकें। उन्होंने बताया कि पुरानी पॉस मशीन कीपैड थे। जबकि नई डिजिटल पॉस मशीन 5जी है और कीपैड के बगैर एंड्रॉयड है। इसमें हाईटेक फीचर है। पहले जो काम दो घंटे में होता था वह अब आधे घंटे में हो सकेगा Hanumangarh News
Gangster Arrested: पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाला ताजपुरिया टिल्लू गैंग का गैंगस्टर गिरफ्तार