Haryana News: हरियाणा में इन परिवारों के काटे जाएंगे राशन कार्ड! जानिये क्या है इसकी वजह

Haryana News
Haryana News: हरियाणा में इन परिवारों के काटे जाएंगे राशन कार्ड! जानिये क्या है इसकी वजह

Haryana News: हिसार (संदीप सिंहमार)। आज के समय में राशन कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं रह गया हैं, बल्कि अब ये अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए एक आवश्यक दस्तावेज बन गया हैं, राशन कार्ड धारक विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए इस दस्तावेज का उपयोग कर रहे हैं, जिससे इसकी महत्ता और भी अधिक बढ़ गई हैं। दरअसल हाल ही में जानकारी सामने आई हैं कि हरियाणा सरकार जल्द ही कई बीपीएल धारकों के राशन कार्ड काटने की तैयारी कर रही हैं, यह कदम उन उपभोक्ताओं के लिए हैं, जिनका बिजली बिल हर साल 20 हजार रुपये से ज्यादा आता हैं, ऐसे उपभोक्ताओं के राशन कार्ड खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा हटा दिए जाएंगे।

New Highway: इस वर्ष हरियाणा वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, बनाए जाएंगे ये नये हाईवे, भूमि का होगा अधिग्रहण

उपभोक्ताओं को भेजी जा रही सूचना | Haryana News

वहीं इस विषय में उपभोक्ताओं को संदेश भेजने का काम शुरू कर दिया गया हैं, लेकिन अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई हैं, अधिकारियों का कहना है, कि राशन कार्ड की जांच की जाएगी और नियमों का पालन किया जाएगा, कुरुक्षेत्र जिले में राशन कार्ड डिपो होल्डर्स द्वारा उपभोक्ताओं को इस बारे में सूचित किया जा रहा हैं, हालांकि यह बात स्पष्ट नहीं कि पात्रता पूरी न करने वाले राशन कार्ड धारकों के कार्ड कब से काटे जाएंगे।

बीपीएल कार्ड धारकों की चिंता

बीपीएल कार्ड धारकों में इस मुद्दे को लेकर खलबली मची हुई हैं, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक सुरेंद्र सैनी ने बताया कि विभाग द्वारा कई शर्ते लगाई गई हैं, जिनमें से एक परिवार पहचान पत्र में दर्ज डाटा से जानकारी प्राप्त करना हैं, फिलहाल, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इस मामले में कोई आधिकारिक निर्देश नहीं दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here