नई दिल्ली। Ration Card Rules Update: राशन कार्ड धारकों के लिए बिहार सरकार ने खुशखबरी देते हुए एलान किया है कि अब उनकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी। क्योंकि बिहार सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी घोषणा की है। राज्य सरकार के इस फैसले से लोग बार-बार राशन कार्ड बनवाने के झंझट से मुक्त हो जाएंगे। बिहार सरकार जल्द ही राशन कार्ड धारकों को स्मार्ट कार्ड योजना में शामिल करने जा रही है। सरकार की इस योजना के तहत 18.1 करोड़ राशन कार्ड धारकों को स्मार्ट कार्ड वितरित किये जायेंगे।
बता दें कि इस स्मार्ट राशन कार्ड योजना का उपयोग लोग एटीएम कार्ड की तरह ही कर सकेंगे। इससे एक तो राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और साथ ही दुकानदार अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के कार्डधारकों पर अपनी मनमानी नहीं चला सकेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिन सदस्यों के राशन कार्ड में आधार सीडिंग नहीं हुआ है, वे मार्च तक अपना आधार सीडिंग करा लें तभी राज्य सरकार की योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित होगा।
उल्लेखनीय है कि बिहार में फिलहाल 18.1 करोड़ लोग राशन कार्ड धारक हैं। राशन से 88.1 मिलियन लोग फायदा उठा रहे हैं। इसमें परिवार के कम से कम एक सदस्य की 100 प्रतिशत आधार सिडिंग है। हालाँकि, 16 मिलियन लोगों को प्राथमिकता नहीं दी गई है। इसलिए वे भी 31 मार्च तक आधार की साइडिंग सावधानी से करा लें। बिहार सरकार ने राशन कार्ड धारकों की मुश्किलों को कम करने के लिए यह बड़ा फैसला लिया है।
फैसले के तहत जल्द ही स्मार्ट कार्ड बांटे जाएंगे। ऐसे में एक स्मार्ट कार्ड जारी होने के बाद लाभार्थी परिवारों को दूसरा राशन कार्ड जारी कराने की जरूरत नहीं होगी। स्मार्ट राशन कार्ड में एक क्यूआर कोड होगा, इससे राशन कार्ड धारक कहीं भी और किसी भी पीडीएस से आसानी से राशन प्राप्त कर सकेंगे। जैसे कोई भी बैंक ग्राहक किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकता है। बिहार सरकार के खाद्य सचिव विनय कुमार ने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत आधार सीडिंग एवं सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है।