Ration Card e-KYC: राशन कार्डधारक इस तारीख तक e-KYC नहीं करा पाए तो होगी समस्या!

Ration Card e-KYC
Ration Card e-KYC: राशन कार्डधारक इस तारीख तक e-KYC नहीं करा पाए तो होगी समस्या!

Ration Card e-KYC: Online Rajasthan : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। एनएफएसए के लाभार्थियों की ओर से ई-केवाईसी वेरिफिकेशन करवाने की अंतिम तारीख 30 जून है। हनुमानगढ़ जिले में अब तक 69 प्रतिशत लाभार्थियों की ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिला रसद अधिकारी सुनील घोड़ेला ने बताया कि राशन कार्ड में जिन सदस्यों के नाम हैं वे राशन डीलर के पास जाकर पॉस मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी करवा सकते हैं। Ration Card e-KYC

इस संबंध में विभाग से भी दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 637 राशन डीलर हैं। राशन डीलरों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी उपभोक्ता उनके पास आता है तो उसकी ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कर इसकी सूचना विभाग को दिया जाना सुनिश्चित करें।

ई-केवाईसी के लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड और जन आधार कार्ड साथ लेकर जाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार ई-केवाईसी करवानी की अंतिम तारीख 30 जून है। उन्होंने अपील की कि शेष बचे लाभार्थी भी जल्द राशन डीलर के पास जाकर ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करवाएं ताकि भविष्य में खाद्यान्न वितरण में किसी तरह की समस्या न आए। Ration Card e-KYC

स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ के दोषी को चार साल का कारावास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here