ब्लॉक साध-संगत ने जरूरतमंदों को बांटा राशन व स्टेशनरी, लगाई पानी की छबील
ओढां, राजू। ब्लॉक रोड़ी के गांव बप्पां में स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में रविवार सायं नामचर्चा का आयोजन कर साध-संगत ने खूब खुशी मनाई। इस दौरान जरूरतमंदों को राशन व स्टेशनरी वितरित की तो वहीं राहगिरों के लिए ठंडे-मीठे पानी की छबील भी लगाई गई। इस खुशी के अवसर पर मानवता भलाई केन्द्र को लडिय़ों, गुब्बारों, दीपों, रंगोलियों व पूज्य गुरु जी के बड़े-बड़े पावन स्वरूपों की सहायता से आकर्षक ढंग से सजाया गया। Sirsa News
इस दौरान साध-संगत ने पूज्य गुरु जी द्वारा सुरबद्ध किए गए गीतों पर हाथों में गुब्बारे लहराकर जमकर नाचते हुए खूब जश्न मनाया। सभी ने एक-दूसरे को पावन गुरु पूर्णिमा की बधाई दी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने इलाही नारे के साथ साध-संगत का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत करते हुए गुरु पूर्णिमा की बधाई दी। उन्होंने कहा कि साध-संगत भाग्यशाली हैं जिन्हें पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जैसे पूर्ण गुरु मिले। हम सैकड़ों जन्म लेकर भी अपने गुरु डॉ. एमएसजी का ऋण नहीं उतार सकते। Sirsa News
आज डेरा सच्चा सौदा पूरे विश्व में एक अलग ही पहचान बनाए हुए है
पूज्य गुरु जी ने हमें आपस में प्रेम करने, राम-नाम का सुमिरन करने एवं मानवता की सेवा करने जैसी शिक्षाएं दीं। जिन पर चलते हुए आज डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूरे विश्व में एक अलग ही पहचान बनाए हुए है। नामचर्चा के दौरान कविराजों ने सतगुरु के प्रेम एवं खुशी प्रथाए सुंदर-सुंदर भजन गा कर साध-संगत को झूमने पर विवश कर दिया। प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने बताया कि साध-संगत ने गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में नामचर्चा आयोजित करने के साथ-साथ 5 जरूरतमंद परिवारों को राशन तथा 25 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित की।
इसके अलावा साध-संगत ने भीषण गर्मी के मद्देनजर बप्पां में बस स्टैंड पर राहगिरों के लिए ठंडे-मीठे पानी की छबील भी लगाई। गुरु पूर्णिमा पर लोक भलाई कार्य करने पर लोगों ने सराहना करते हुए कहा कि किसी भी पर्व या अन्य अवसरों को मनाएं तो डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की तरह। डेरा अनुयायी हर कदम पर मानवता की भलाई सोचते हैं जोकि समाज में एक बड़ा उदाहरण है। Sirsa News
Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में साध-संगत ने गुरू पूर्णिमा पर अलग नजारा पेश किया!
Maharashtra : महाराष्ट्र ने ऐसे मनाई गुरु पूर्णिमा, जिसका हर कोई हो गया कायल!