गाड़ियों पर आर्मी, प्रेस, जज, मेयर इत्यादि लिखा मिला तो कटेगा चालान (Vip culture)
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। अपने सख्त यातायात नियम पालनों के लिए जाने जाते चंडीगढ़ शहर में अब वीआईपी कल्चर का भी चालान कटेगा। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के बाद बुधवार से चंडीगढ़ में वाहनों पर प्रेस, आर्मी, पुलिस, डिप्टी मेयर इत्यादि जैसे स्टीकर दिखे मिले तो चालान होगा। इस बाबत चंडीगढ़ में जिन लोगों की गाड़ियों पर ऐसे स्टीकर हैं, वे अपने स्टीकर हटवाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। बता दें कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश में कहा गया है (Vip culture) कि सड़क पर हर व्यक्ति समान है। सड़क पर वीआईपी कल्चर नहीं चलेगा इसलिए कोई भी गाड़ी पर सेना, डॉक्टर, प्रेस, पुलिस, डीसी, मेयर, विधायक, चेयरमैन व अन्य कोई वीआईपी पद लिखेगा तो उसका चालान होगा। वहीं एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को इस मामले में छूट दी गई है।
वीआईपी प्लेट लगा धौंस जमा रहे नन्हें-फन्ने खां
बता दें कि चंडीगढ़ में अक्सर गाड़ियों पर वीआईपी स्टीकर लगा या प्रेस, आर्मी, पुलिस, मेयर इत्यादि जैसे स्टीकर लगा कर हर कोई अपनी धौंस जमाने में लगा था, जिस पर हाईकोर्ट के जस्टिस राजीव शर्मा और जस्टिस अमोल रतन सिंह की बेंच ने सुनवाई के दौरान इस तरह के स्टिकर को मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन माना। जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह आदेश दिए। अपने पद की स्टिकर और प्लेट लगाना दरअसल धौंस या रौब जमाने का जरिया बन गया है।
जस्टिम शर्मा ने सबसे पहले अपनी गाड़ी का स्टिकर उतरवाया
- जस्टिस शर्मा ने कहा कि स्टिकर उतारने की शुरूआत उनकी गाड़ी से होनी चाहिए।
- उन्होंने तुरंत अपने स्टाफ को इसके आदेश भी दे दिए।
- सुनवाई के दौरान जस्टिस राजीव शर्मा ने कहा कि लोग अपनी गाड़ी पर विधायक, चेयरमैन, पुलिस, सेना और प्रेस लिखवा रहे हैं।
- कुछ मामलों में लोगों ने हद कर दी है।
- कुछ लोग अपनी गाड़ी पर विधायक का पड़ोसी और पूर्व विधायक की पट्टी लगा रहे हैं।
पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने सबसे पहले उतारा स्टीकर
हरियाणा में राजनैतिक तौर पर गुहला चीका के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने अपना पूर्व विधायक का स्टीकर गाड़ी से उतरवाया था। बाजीगर ने कहा कि अदालत के आदेश सबके लिए हैं और सर्वोपरि हैं। ऐसे में उन्होंने तुरंत अपने वाहन से स्टीकर उतरवाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूरे हरियाणा में राजनैतिक तौर पर कुलवंत बाजीगर ने अपनी गाड़ी से वीआईपी स्टीकर उतरवा कर मिसाल पेश की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।