छह फीसदी से कम हुई सक्रिय मामलों की दर

Rate of active cases reduced by six percent

नयी दिल्ली l देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने के कारण (Rate of active cases) सक्रिय मामलों की दर गिरकर छह फीसदी से नीचे आ गयी है, जबकि रिकवरी रेट 92.5 प्रतिशत से अधिक हो गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार रविवार को नये मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुयी और शनिवार के 45,674 की तुलना में 45,903 सामने आये। इससे संक्रमितों की संख्या संख्या 85.53 लाख से अधिक हो गयी। इस दौरान 48,405 मरीज स्वस्थ हुए और 490 की मृत्यु हुई है। देश में अब तक 79.13 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 1,26,611 लोगों ने जान गंवाई है। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ्य होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 2,992 घटकर अब 5,09,673 रह गये हैं।

इस समय स्वस्थ होने वालों की दर 92.56, मृत्यु दर 1.48 तथा सक्रिय मामलों की दर 5.96 फीसदी रह गयी है

इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित हुए महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में लगातार कमी आने से इनकी संख्या एक लाख नीचे आ गयी है, जो एक समय तीन लाख सेऊपर निकल गयी थी। पिछले 24 घंटों के दौरान 2,772 की कमी होने से इनकी संख्या घटकर 97,296 रह गयी है, जबकि 125 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 45,240 हो गयी है। इस दौरान 8,232 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले की संख्या बढ़कर 15.77 लाख से अधिक हो गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।