सच कहूँ/बेव डेस्क
बरनावा। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ( Rasleela) आनलाइन गुरुकुल के माध्यम से युवाओं को मार्ग दर्शन करते हुए फरमाया कि आज कल के गाने हमारे समाज को भटकाने का काम कर रहे हैं। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि जब हमनें फिल्में बनाई जो एक जगह प्रैस कॉन्फ्रेंस थी, काफी सवाल पत्रकारों द्वारा पूछे जा रहे थे। आप जी ने फरमाया कि शायद एक गाना आया था, आप करो तो रास लीला, मैं करूं तो करेक्टर ढ़ीला, किसी ने ये सवाल उठाया कि गुरु जी! ये तो सही है बात, कृष्ण जी तो ऐसे करते थे, तो इसमें गलत क्या हैं।
6 हजार रानियों के एक-एक के साथ एक श्री कृष्ण
जी डांडियां खेलते थे, आप दो के साथ ही खेल कर दिखा दो: पूज्य गुरु जी
हमने कहा, हाँ उनकी शायद 16-17 हजार रानियां थी, वो रास लीला खेलते थे, तो क्या आप उनकी नकल कर रहे हो। तो वो बोले, गुरु जी, जब हमारे देवी-देवता, विष्णु जी के अवतार ऐसा करते थे, तो….हमने कहां अरे चुप, उनकी 16-17 हजार रानियां थी, जब वो डांडियां खेलते थे तो 16 हजार रानियों के एक-एक के साथ एक श्री कृष्ण डांडियां खेल रहे होते थे, आप दो के साथ ही खेल कर दिखा दो, एक यहां पर हो, एक वहां पर हो खेल कर तो दिखाओ, मान लेंगे। आपने तो उसे गंद लीला बना रखा है इसलिए करेक्टर तो ढ़ीला माना ही जाएगा।
ये भी पढ़ें:-अभी-अभी गुजरात हादसे पर पूज्य गुरु जी का बयान | Watch
आप हमारे महापुरुषों पर अंगुलियां उठाते हो, उनकी तुलना अपने आप से करते हो
पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि आप हमारे महापुरुषों पर अंगुलियां उठाते हो उनकी तुलना अपने आप से करते हो। तो ये क्या हैं, आप क्यों इंजॉय करते हो, और गाने खत्म हो गए क्या ? बढ़ी हैरानी होती है हमें, और बच्चे इन गानों पर खुश होते हैं, उनको ये नहीं पता कि हमारे धर्म की धज्जियां उड़ रही है। इतने बड़े हमारे महादेव देव, उनकी तुलना एक गंदगी करने वाले आदमी कर रहे हैं, कि मैं भी उनके बराबर हूँ। जब वो कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं। अरे हद है। वो तो एक ही समय में हर जगह मौजूद होते थे, उनका क्या कोई मुकाबला करेगा। वो तो छोटा रूप धारण कर लेते और विराट रूप भी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।