महामहिम राष्ट्रपति से केंद्रीय कानून बनाए जाने की मांग
रामपुर मनिहारान (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी) रामपुर मनिहारान (Rampur Maniharan) राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन में प्यार के नाम पर हिन्दू बहन बेटियों की नृसंश हत्या के विरुद्ध केंद्रीय क़ानून बनाए जाने की माँग की है। गुरुवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुँचे और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संगीता राघव को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि देश (Country) में कट्टरवादी इस्लामिक मानसिकता रखने वाले लोग अपना नाम और धर्म छुपाकर मासूम बहन बेटियों को लव जिहाद के नाम पर बहलाते फुसलाते हैं और उनका धर्मांतरण कराकर नरक की ज़िंदगी जीने को विवश करते हैं। हिन्दू लड़की द्वारा इस्लाम स्वीकार न करने पर उसको बर्बरता पूर्वक मौत के घाट उतार दिया जाता है। दिल्ली में साहिल नामक कट्टरपंथी ने नाबालिग हिन्दू बेटी साक्षी को इसलिए बर्बरता पूर्वक मौत के घाट उतार दिया कि साक्षी ने उसके जिहादपूर्ण प्रेम प्रस्ताव को नकार दिया था। साक्षी को 40 से अधिक बार चाकुओं से गोदा गया और पत्थर से पीटा गया।
गिरफ्तारी के समय साहिल के हाथ में कलावा, गले में रुद्राक्ष की माला थी जिससे सिद्ध होता है कि भारत (India) में बड़े पैमाने पर हिन्दू लड़कियों को फंसा कर धर्मांतरण और मौत के मुँह में धकेला जा रहा है। भारत के मदरसों और मस्जिदों में मुस्लिम युवाओं को प्लानिंग के तहत शिक्षा दी जाती है। कार्यकर्ताओं ने ऐसे बर्बर लोगों के ख़िलाफ़ सदन में क़ानून बनाए जाने की माँग की है। इस दौरान विनित चौधरी, राजेश गोयल, सोनू तोमर, मनीष, मोहर सिंह, शिवकुमार सक्सेना, पंकज कुमार, सौरव सैनी, सुमित कुमार, प्रदीप, अमनदीप आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– नायब तहसीलदार और सेवामुक्त पटवारी विजीलेंस द्वारा गिरफ्तार