Snake: फतेहाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया मे स्थित फैक्ट्री में निकला दुर्लभ ब्लैक हेडेड सांप, स्नेकमैन ने पकड़ा

Snake
Snake: फतेहाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया मे स्थित फैक्ट्री में निकला दुर्लभ ब्लैक हेडेड सांप, स्नेकमैन ने पकड़ा

फतेहाबाद (सच कहूँ/विनोद शर्मा)। Fatehabad News: फतेहाबाद की इंडस्ट्रीयल एरिया में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चप्पल फैक्ट्री में सांप निकल आया। वहां कर्मचारियों ने तुरंत स्नेक मैन पवन जोगपाल को बुलाया, जोगपाल ने सांप को पकड़कर वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया। सांप (Snake) दुर्लभ प्रजाति ब्लैक हेडेड स्नेक था, जो अधिकतर रेगिस्तानी इलाकों में ही पाया जाता है। सांप पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

पवन ने बताया कि उन्हें सुबह फतेहाबाद के हिसार रोड स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया की जूता चप्पल फैक्ट्री से कारिंदों ने फोन कर बताया कि फैक्ट्री के कमरे में पड़े माल में सांप बैठा है। जिस पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों को देखकर सांप (Snake) फर्श में बने एक सुराख में अंदर घुस गया, लेकिन उसकी पूंछ नजर आ रही थी। जिस पर उन्होंने बड़ी सावधानी से फर्श को तोड़कर सांप को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला।

इससे सांप (Snake) को भी हानि नहीं पहुंची। जब सांप बाहर निकाला तो देखा कि यह दुर्लभ प्रजाति ब्लैक हेडेड स्नेक था। यह सांप गहरे पीले और भूरे रंग का होता है और इसका सिर काले रंग का होता है। उन्होंने बताया कि यह सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन इसके डसने से संक्रमण फैल सकता है। यह सांप साथ लगते राजस्थान एरिया में पाया जाता है। अब तक फतेहाबाद में इस तरह के दर्जनभर सांप निकल चुके हैं।

यह भी पढ़ें:– Bhiwani Crime News: रात को घर में घुसकर मजदूर नेता पर दागी गोली, मामला दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here