मई के पहले हफ्ते में पहले खंड पर रैपिड संचालन का लक्ष्य
- आनंद विहार से खिचड़ीपुर तक निर्मित टनल दिल्ली की सबसे लंबी टनल
- आरआरटीएस कॉरिडोर की पहली टनल का काम पूरा
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के दिल्ली सेक्शन की पहली टनल (Rapid Rail) बनाने का काम पूरा कर लिया गया है। तीन किलोमीटर लंबी सुरंग को बनाने में 15 महीने का समय लगा। आनंद विहार से खिचड़ीपुर तक निर्मित यह टनल दिल्ली में सबसे लंबी टनल बताई जा रही है। एनसीआरटीसी के प्रवक्ता राजीव ने बताया कि दिल्ली सेक्शन के पहले टीबीएम, सुदर्शन 4.1 को जनवरी 2022 में आनंद विहार से खिचड़ीपुर के बीच सुरंग निर्माण के लिए आनंद विहार में बनाए गए लॉन्चिंग शाफ्ट में उतारा गया था। टनलों का व्यास 6.5 मीटर है जो 180 किमी प्रति घंटे की समान डिजाइन गति के साथ तैयार की गई है।
यह भी पढ़ें:– अमृतपाल को लेकर पंजाब डीजीपी का बड़ा बयान
82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर चल रहा चार टनल का निर्माण
82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ (Delhi-Ghaziabad-Meerut) आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए दोनों दिशाओं में आवागमन के लिए दिल्ली में कुल चार टनलों का निर्माण किया जा रहा है। आनंद विहार से खिचड़ीपुर के बीच न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन की ओर लगभग तीन किमी लंबी दो समानांतर टनलें और आनंद विहार से वैशाली के बीच साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन की ओर लगभग दो किमी लंबी दो समानांतर टनलों का निर्माण चल रहा है। आनंद विहार से खिचड़ीपुर तक निर्मित, दिल्ली सेक्शन में यह पहली टनल है जिसका निर्माण पूरा किया गया है।
दूसरी टीबीएम, सुदर्शन 4.2 ने इसी दिशा में 2.5 किलोमीटर से ज्यादा की टनल बनाने का काम पूरा कर लिया है। वहीं सुदर्शन 4.3 व 4.4 जो आनंद विहार से साहिबाबाद की दिशा में टनल बोर कर रही हैं, (Rapid Rail) लगभग 1.5 किलोमीटर व एक किलोमीटर का निर्माण पूरा कर चुकी हैं। एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने कहा, सराय काले खां और आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन व्यापक मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन के उदाहरण हैं। तीन किलोमीटर लंबी दिल्ली की इस पहली आरआरटीएस टनल के निर्माण के लिए 14000 से अधिक हाई-प्रिसिशन वाले प्री-कास्ट टनल सेगमेंट्स का उपयोग किया गया है जो टनल का लंबा जीवन-काल सुनिश्चित करेगी।
2025 तक ट्रैक पर रैपिड रेल के संचालन का लक्ष्य
एन सी आर टी सी के प्रवक्ता ने बताया कि 2025 तक पूरे 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ की जनता के आवागमन लिए रैपिड रेल के संचालन का लक्ष्य रखा गया है।
मई के पहले हफ्ते में पहले खंड पर रैपिड संचालन का लक्ष्य
एनसीआरटीसी प्रवक्ता का कहना है कि उम्मीद है कि मई के पहले हफ्ते में साहिबाबाद और दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड को निर्धारित समय से पहले ही शुरू करा दिया जाएगा। उद्घाटन के लिए समय मांगा जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।