160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी ट्रेन, डीपीआर बननी शुरू
बहादुरगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली से रोहतक तक आवागमन करने वाले यात्रियों को बहुत जल्द ही हाईस्पीड रेल कोरिडोर की सौगात मिलने वाली है। दिल्ली से वाया बहादुरगढ़ व सांपला से रोहतक के बीच यह रैपिड रेल कोरिडोर बनाया जाएगा। यह कोरिडोर बनने के बाद यहां पर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलेगी। इस कोरिडोर के बनने से बहादुरगढ़ के लाखों यात्रियों को काफी सुविधा होगी और वे रोहतक-दिल्ली का सफर बड़े ही आरामदायक तरीके से चंद मिनटों में पूरा कर सकेंगे। यात्री ट्रेन के किराये में हवाई जहाज जैसी यात्रा का आनंद उठा सकेंगे। क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के तहत दिल्ली से रोहतक तक बनने वाले रैपिड रेल कोरिडोर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बननी शुरू हो गई है। सांसद अरविंद शर्मा की मांग पर हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यातायात निगम (एनसीआरटीसी) की ओर से यह डीपीआर बनानी शुरू की है। डीपीआर में इस कोरिडोर का एलाइनमेंट, जमीन, स्टेशनों की संख्या, यात्रियों की संख्या, लागत राशि, ऐलिवेटिड व अंडरग्राउंड रेल ट्रैक आदि की पूरी जानकारी होगी। डीपीआर बनने के बाद हरियाणा सरकार की अनुमति मिलने पर इस कोरिडोर के लिए आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एनसीआरटीसी की ओर से डीपीआर बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है।
46 लाख की घनी आबादी वाले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में केंद्र सरकार अपना पहला क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) लागू कर रही है। यह दिल्ली और आसपास के कई जिलों को आपसी में जोड़ने का काम करेगा। आरआरटीएस एक रेल आधारित, हाई स्पीड ट्रांजिट सिस्टम है जिसकी डिजाइन गति 180 किमी प्रति घंटा और औसत गति 100 किमी प्रति घंटा है। एक बार चालू होने के बाद यह एनसीआर में परिवहन का सबसे तेज, सबसे आरामदायक और सबसे सुरक्षित तरीका होगा।
दिल्ली-रोहतक रैपिड रेल कोरिडोर की डीपीआर बनाई जा रही है। जल्द ही डीपीआर बना दी जाएगी। डीपीआर को अगर हरियाणा मंजूरी देगी तो इससे आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह कोरिडोर दूसरे चरण में है। इससे पहले दिल्ली-पानीपत रेल कोरिडोर को बनाने की कार्रवाई की जा रही है।
-पुनीत वत्स, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, एनसीआरटीसी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।