तीन महीने में दिल्ली से गुरुग्राम के सफर की राह बना देंगे आसान: नितिन गडकरी

New Delhi
New Delhi: तीन महीने में दिल्ली से गुरुग्राम के सफर की राह बना देंगे आसान: नितिन गडकरी

राव इन्द्रजीत ने गडकरी से मुलाकात कर क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को उठाया

नई दिल्ली/गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। Gurugram News: केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। राव इंद्रजीत ने नितिन गडकरी के समक्ष दिल्ली-गुरुग्राम के बीच रोजाना लगने वाले जाम का मुद्दा विशेष रूप से उठाया। धौलाकुआं से मानेसर तक एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की। केन्द्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने भी माना कि दिल्ली व गुरुग्राम के बीज रोजाना सुबह व शाम यातायात जाम के बारे में उन्हें पूर्व में ही जानकारी है और वे इस विषय पर बहुत गंभीर है। New Delhi

उन्होंने कहा कि मंत्रालय की ओर से दिल्ली सरकार के साथ मिलकर दिल्ली के आसपास के राज्यों को जाने वाले मार्गों के चौड़ीकरण व इनके विस्तारीकरण को लेकर एक योजना बना रही है जिसमें गुरुग्राम भी शामिल है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तीन माह में दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए मानेसर तक एलिवेटेड रोड, टनल मार्ग आरआरटीएस के साथ बनने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर आदि के संबंध में विस्तृत अध्ययन कर उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करें। New Delhi

यह भी पढ़ें:– Electricity Supply: आठ घंटे बाधित रहेगी कई मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति