Ransom Demanded: जान से मारने की धमकी देकर डॉ. पारस जैन से फिर मांगी फिरौती

Hanumangarh News
Ransom Demanded: जान से मारने की धमकी देकर डॉ. पारस जैन से फिर मांगी फिरौती

गैंगस्टर रोहित गोदारा व अनमोल बिश्नोई के नाम से दी गई धमकी

Ransom Demanded : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन निवासी वरिष्ठ चिकित्सक पारस जैन को व्हाट्सएप कॉल व मैसेज कर जान से मारने की धमकी देकर फिर से फिरौती मांगी गई है। गैंगस्टर रोहित गोदारा व अनमोल बिश्नोई (Gangster Rohit Godara and Anmol Bishnoi) के नाम से धमकी देकर फिरौती मांगने के आरोप में पारस जैन की ओर से गुरुवार रात्रि को टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया। Hanumangarh News

पिछले साल मांगी थी एक करोड़ की फिरौती

गौरतलब है कि पिछले साल जनवरी माह में भी चिकित्सक पारस जैन से गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के नाम से व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भेजकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। हालांकि तब दर्ज करवाए गए मुकदमे में पुलिस ने गैंगस्टर के छह गुर्गांे को गिरफ्तार किया था।

पुलिस के अनुसार डॉ. पारस मल जैन (77) पुत्र दुलीचन्द जैन निवासी पूर्णनगर, विजय सिनेमा के सामने, टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका टाउन बस स्टैंड के नजदीक जैन हॉस्पिटल के नाम से निजी चिकित्सालय है। उसे पूर्व में 25 जनवरी 2023 से लगातार दो माह तक अनमोल बिश्नोई के नाम से व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज व वाइस कॉल प्राप्त हुई थी। इस सम्बन्ध में उसने टाउन पुलिस थाना में प्रकरण दर्ज करवाया था। उक्त प्रकरण में पुलिस की ओर से चन्दन कुमार सिडाना, गुरविन्द्र सिंह उर्फ गुरी, हर्ष उर्फ काकू, रहमान उर्फ बबलू, ऋतिक बॉक्सर, मणीशंकर उर्फ मणी को गिरफ्तार किया गया था। Hanumangarh News

फिर 10.09 बजे व्हाट्सएप मैसेज आया जिसमें लिखा था जान प्यारी नहीं है क्या

इसके बाद से उसे धमकी भरे मैसेज, वाइस कॉल आनी बंद हो गए। अब 25 जून की देर शाम करीब 7.30 बजे उसके पास 1(778)748-1410 नम्बर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। उक्त कॉल पर रोहित गोदारा का नाम लिखा हुआ था। इस कारण उसने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद 7.31 बजे व्हाट्सएप नम्बर पर मैसेज आया जिसमें लिखा था कि अनमोल बिश्नोई बोलूं। इसके बाद दूसरा मैसेज आया जिसमें लिखा था कॉल उठा। अगले दिन 26 जून को सुबह 10.06 बजे उसी नम्बर से व्हाट्सएप पर कॉल आई जिसको उसने रिसीव नहीं किया। फिर 10.09 बजे व्हाट्सएप मैसेज आया जिसमें लिखा था जान प्यारी नहीं है क्या।

इसके बाद दूसरा मैसेज 10.09 बजे आया जिसमें लिखा था कॉल उठा। तत्पश्चात 27 जून को सुबह 8.34 बजे उसी नम्बर से पुन: व्हाट्सएप पर कॉल आई जिसको उसने रिसीव नहीं किया। डॉ. पारस मल जैन ने आरोप लगाया कि उसे रोहित गोदारा व अनमोल बिश्नोई के नाम से कॉल कर धमकी दी जा रही है। मोबाइल नम्बर 1(778)748-1410 के धारक की ओर से कॉल व मैसेज कर जान से मारने का भय दिखाकर रुपयों की मांग की जा रही है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एसआई ज्योति के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

MSME Loan Scheme 2024: सुनहरा मौका! मात्र 99 पैसे प्रति माह की ब्याज दर से मिलेगा एमएसएमई लोन!