PRTC New Buses: अब सफर होगा आसान, पीआरटीसी के बेड़े में शामिल हुई आठ नई बसें

Patiala News
Patiala News: नई बसों को हरी झंडी देकर रवाना करते चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना।

पंजाब सरकार पंजाबियों से किए वायदे पूरे करने पर अटल: चेयरमैन रणजोध हडाणा

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। PRTC New Buses: लोगों की सुविधा को मुख्य रखते पीआरटीसी के बेड़े में नई बसें शामिल करने के किए वायदे के अनुसार चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना ने सोमवार को 8 नई बसों को हरी झंडी देकर तय किए रूटों पर रवाना किया। चेयरमैन हडाना ने कहा कि जो भी वायदा पंजाब सरकार ने पंजाबियों से किया, उस पर फूल चढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए 400 के करीब और नई बसें जल्द ही पीआरटीसी के बेड़े में शामिल की जाएंगी। उन्होंने कहा कि नई बसें आने से यात्रियों के सफर को आसान बनाने का प्रयास किया जा रहा है। Patiala News

हडाना ने कहा कि यह नई बसें पंजाब के शहरी व ग्रामीण स्तर पर यातायात को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इन नई बसों को शामिल करने की योजना से सरकारी बस सेवा मजबूत होगी व प्राईवेट बसों पर निर्भरता कम करने की तरफ एक बड़ा कदम होगा। इन बसों की विशेषता यह होगी कि यह आधुनिक होने के साथ साथ पर्यावरण मित्र भी होंगी। बसों के नए रूट गांवों व शहरों को जोड़ने में और मजबूत बनाएंगे, जिससे आमजन को सुविधा मिलेगी। इस मौके एमडी बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, राकेश कुमार डीसीएफए जतिन्दरपाल सिंह ग्रेवाल एक्सईयन, मोहन्द्रपाल सिंह जीएम, अमनवीर सिंह टिवाना जीएम, बलविन्दर सिंह वर्कस मैनेजर, रमनजीत सिंह सहित अन्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।

यह होंगी नई योजनाएं | Patiala News

  • आगामी 6 महीनों में रूट प्लान में सुधारकर लोक सेवा को आसान बनाना
  • पर्यावरण मित्र बसों की संख्या में बढ़ोतरी की तैयारी
  • महिलाओं, विद्यार्थियोंव कर्मचारियों के रोजाना सफर को आसान बनाने के लिए खास प्रयास
  • पुरानी बसों में खामियों को दूर कर उन्हें जल्द दुरूस्त करवाना
  • गांवों व शहरों के बीच विभाग के अड्डों की मुरम्मत व अपग्रेड करना

हर वर्ग के लिए फायदेमंद साबित होगी नई बस सेवा: रणजोत सिंह हडाणा

चेयरमैन हडाना ने कहा कि मान सरकार के आदेशों मुताबिक पंजाब के विभिन्न हिस्सों में नई बसें चलाने की योजना बनाई गई है। यह बसें मुख्य तौर पर विद्यार्थियों, कार्यालयी कर्मचारियों, महिलाओं व आमजन के लिए एक बड़ा लाभ साबित होंगी। नए रूटों व अच्छी यातायात विधी के साथ, पंजाब के गांव व शहर और अच्छे तरीके से एक-दूसरे से जुड़ जाएंगे। Patiala News

यह भी पढ़ें:– Punjab: जालंधर में हाई प्रोफाइल डकैती मामले पर पंजाब पुलिस ने दी बड़ी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here