रणजीत कौर इन्सां की मृत देह मैडीकल रिसर्च के लिए दान

Ranjit Kaur donates the dead body

बेटियों, पुत्रवधूओं व पोतियों ने दिया अर्थी को कंधा

बठिंडा(सच-कहूँ/मनप्रीत मान/सुखतेज धालीवाल)। डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई के 134 कार्र्याें के तहत गांव बांडी में अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी कर सच्चखंड जा बिराजे माता रणजीत कौर इन्सां (77) की मृत देह पारिवारिक सदस्यों की ओर से मैडीकल रिसर्च के लिए दान की गई। इस संबंधी जानकारी देते माता रणजीत कौर इन्सां के बेटे पंद्रह मैंबर हरमन्दर सिंह इन्सां, सुखंमदर सिंह इन्सां व जसपाल सिंह इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की पवित्र शिक्षाओं पर चलते माता जी की इच्छा अनुसार उन का शरीर मैडीकल रिसर्च के लिए आदेश मैडीकल कॉलेज और अस्पताल बठिंडा को दान किया गया।

इस मौके माता रणजीत कौर इन्सां की बेटी, पुत्रवधूओं व पोतियों की ओर से अर्थी को कंधा देकर मृत देह को फूलों के साथ सजी हुई एम्बुलेंस में रखवाया गया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग की वर्दी पहने भाई-बहनों, साध-संगत और गांववासियों ने माता रणजीत कौर इन्सां ‘अमर रहे’ के नारे लगाकर अंतिम विदाई दी।

इस मौके गांव के सरपंच बहादर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि यह हमारे गांव के लिए गर्व की बात है जो माता जी ने अपना मरणोंपरांत शरीर मैडीकल रिसर्च के लिए दान किया है, जिससे शिक्षा लेकर अनेकों बच्चे डॉक्टर बनकर दुनिया का भला करेंगे। इस मौके बलजिन्दर सिंह इन्सां, ब्लाक 15 मैंबर, अलग-अलग समितियों के जिम्मेदार व गांव स्तर के भंगीदास के अलावा गांव के गणमान्यजन उपस्थित थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।