Ranji Trophy Semi Final: केरल पर गुजरात का पलड़ा भारी

Ranji Trophy Semi-Final
Ranji Trophy Semi Final: केरल पर गुजरात का पलड़ा भारी

अहमदाबाद (गुजरात)। पूर्व चैंपियन और मेजबान गुजरात अपने आक्रामक खेल और मजबूत बल्लेबाजी के कारण केरल के खिलाफ सोमवार से यहां शुरु होने वाले रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जीत के प्रबल दावेदार के रुप में शुरुआत करेगा। गुजरात 2016-17 का चैंपियन है लेकिन वह 2019-20 के सत्र के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा है। उसने राजकोट में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में सौराष्ट्र को पारी और 98 रन से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। गुजरात की सेमीफाइनल तक की राह में उसके मध्यक्रम के बल्लेबाजों मनन हिंगराजिया, जयमीत पटेल और विकेटकीपर उर्विल पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

जहां तक सचिन बेबी की अगुवाई वाली केरल की टीम का सवाल है तो उसके लिए अभी तक का सफर काफी भावनात्मक रहा है। उसने क्वार्टर फाइनल में जम्मू कश्मीर पर पहली पारी में एक रन की बढ़त हासिल करने के दम पर दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। सलमान निजार इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

केरल को अच्छा प्रदर्शन करना होगा

उन्होंने जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में नाबाद 112 रन बनाए थे और अगर केरल को अपना विजय अभियान जारी रखना है तो उन्हें फिर से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजी में केरल की तरफ से एमडी निधिश ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में 10 विकेट लिए थे। उनके नाम पर इस सत्र में अभी तक 22 विकेट दर्ज हैं। घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी आॅलराउंडर जलज सक्सेना की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी।

टीम इस प्रकार हैं : गुजरात : प्रियांक पांचाल, आर्या देसाई, सिद्धार्थ देसाई, मनन हिंगराजिया, जयमीत पटेल, उर्विल पटेल (विकेटकीपर), चिंतन गजा (कप्तान), विशाल जयसवाल, रवि बिश्नोई, अर्जन नागवासवाला, प्रियजीतसिंग जडेजा, ऋषि पटेल, आदित्य उदयकुमार पटेल, रिंकेश वाघेला, उमंग कुमार, तेजस पटेल, हेमांग पटेल, हेत पटेल, क्षितिज पटेल।

केरल : अक्षय चंद्रन, रोहन कुन्नूम्मल, शॉन रोजर, सचिन बेबी (कप्तान), जलज सक्सेना, सलमान निजार, मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर), आदित्य सरवटे, एमडी निधिश, नेदुमंकुझी बासिल, बासिल थम्पी, वैसाख चंद्रन, बाबा अपराजित, विष्णु विनोद, केएम आसिफ, फाजिल फानूस, वाथसल गोविंद, कृष्णा प्रसाद और आनंद कृष्णन। Ranji Trophy Semi-Final

Pakistan Tri-Series: कीवियों का करारा प्रहार, पाकिस्तान की शर्मनाक हार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here