Suicide Attempt: रानियां (सच कहूँ न्यूज)। चौ. देवीलाल ओटू वीयर (Ottu barrage) पर युवती और उसके 5 वर्षीय बच्चे को आत्महत्या से बचाने के लिए ओटू हेड के इंचार्ज ओमप्रकाश ने साहसिक कार्य किया। ओमप्रकाश इससे पहले भी कई लोगों की जान बचा चुके हैं और जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। Sirsa News
बृहस्पतिवार को प्रवीण कौर, निवासी सरसा, अपने पांच वर्षीय बच्चे के साथ ओटू हेड पहुंची। उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देख ओमप्रकाश ने उसे रोकने का निर्णय लिया। प्रवीण कौर ने शेरां वाली नहर में कूदने की कोशिश की, लेकिन ओमप्रकाश ने समय पर उसे और बच्चे को पकड़ लिया। इस मौके पर गुरमीत सिंह मेट, विपिन कुमार बेलदार, सतबीर सिंह मेट, कुलवंत सिंह मेट भी मौजूद रहे। उन्होंने महिला और बच्चे को सुरक्षित स्थान पर बैठाया और पुलिस को सूचित किया।
प्रारंभिक पूछताछ में प्रवीण ने बताया कि वह और उसके पति सरसा में बेकरी में काम करते हैं, लेकिन उन पर 3 लाख रुपए की चोरी का आरोप लगाया गया था, जिससे परेशान होकर वे आत्महत्या करने आई थीं। महिला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की और सुलह के लिए उन्हें पुलिस थाना रानियां ले गई। महिला और बच्चे को सुरक्षित सरसा पहुंचाने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। Sirsa News
Online Fraud: सरसा में 1.25 करोड़ की धोखाधड़ी, दो पर केस दर्ज