Saras Mela: रंगले पंजाब व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की थीम के तहत हुए रंगोली मुकाबले

Patiala News
Patiala News: विद्यार्थियों के रंगोली मुकाबले करवाए

पटियाला में लगे सरस मेले का पट्यालवी उठाएं लुत्फ: जौहल

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Saras Mela: पटियाला के शीश महल के प्रांगण में सजा सरस मेला जहां पूरे भारत के दस्तकारी के हुनर व संस्कृति को दर्शा रहा है, वहीं यह मेला जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के मौके दे रहा है। इसी कड़ी के तहत सरस मेले के नोडल अधिकारी एडीसी अनुप्रिता जौहल के नेतृत्व में रंगले पंजाब व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की थीम के तहत विद्यार्थियों के रंगोली मुकाबले करवाए गए। उन्होंने बताया कि सरस मेले में रोजाना भारत के अमीर विरसे को समर्पित अंतर कॉलेज व अंतर स्कूल संस्कृति, लोक कला व चित्रकारी मुकाबले करवाए जा रहे हैं। Patiala News

उन्होंने पट्यालवियों को पटियाला में कई साल बाद लगे सरस मेले का लुत्फ उठाने का निमंत्रण दिया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की देख रेख कर रहे प्रो. गुरबख्शीश सिंह व जिला बाल विकास व संभाल अधिकारी शायना कपूर ने बताया कि आज रंगोली मुकाबले में 21 स्कूल व कॉलेजों के 145 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें कॉलेज कैटागिरी में पहला स्थान सरकारी आईटीआई लड़कियां पटियाला व स्कूल कैटागिरी में अलायंस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बनूड़ ने प्राप्त किया। वहीं दूसरा स्थान डीएवी ग्लोबल स्कूल व सरकारी हाई स्कूल पटियाला कैंट ने हासिल किया व तीसरी पॉजिशन सीनियर सैकेंडरी कन्या स्कूल सनौर ने प्राप्त की। विजेता विद्यार्थियों को मेला अधिकारी-कम- अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने मैडल सौंपे। Patiala News

यह भी पढ़ें:– Roadshow: जेईई के परिणामों की सफलता को लेकर संगरूर के बाजारों में निकाला रोड शो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here