Assembly Election 2024: चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए रेंडमाइजेशन महत्वपूर्ण प्रक्रिया: शर्मा

Assembly Election 2024
जिला निर्वाचन अधिकारी ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण करते हुए।

Assembly Election 2024: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला में विधानसभा आम चुनाव को पूर्ण पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ संपन्न करवाने के लिए राजनीतिक दलों की मौजूदगी में स्थानीय लघु सचिवालय सभागार में ईवीएम व वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने बताया कि जिला में होने वाले विधानसभा आम चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए रेंडमाइजेशन अति महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जो चुनाव लडऩे वाले राजनीतिक दलों की मौजूदगी में करवाई जाती है। Assembly Election 2024

यह प्रक्रिया पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत होती है। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर पर ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से जिला में उपलब्ध सभी ईवीएम के नंबरों की सूची को दर्ज किया जाता है। कंप्यूटर अपने आप इन मशीनों को विधानसभाओं के बीच वितरित कर देता है। जिला में 996 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र अनुसार विधानसभा के लिए आवंटित ईवीएम के नंबरों की सूची और विधानसभा के बूथों की सूची को दर्ज करके कंप्यूटर की मदद से मशीनों के लिए बूथ और बूथों के लिए मशीनों का आवंटन किया जाएगा।

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों की सख्ती से पालना करें। जिला में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव पूर्ण करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित शरीन, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम डबवाली अर्पित संगल, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सरसा राजेंद्र कुमार, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश, नगराधीश पारस, तहसीलदार चुनाव रोहित सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। Assembly Election 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तकनीकी टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ईवीएम की सुरक्षा से संबंधित सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। ईवीएम वेयरहाउस में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकॉर्ड भी जरुर दर्ज किया जाए।

उन्होंने सुरक्षा में लगे अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि ईवीएम की सुरक्षा बहुत की संवेदनशील कार्य है, ऐसे में वेयर हाउस में सुरक्षा के दृष्टिगत नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे तथा वेयरहाउस में आने वाले अधिकारियों की रजिस्टर में हाजिरी बारे जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, डद्द्यूटी में लापरवाही करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ रिटर्निंग अधिकारी डबवाली अर्पित संगल, नगराधीश पारस, तहसीलदार चुनाव रोहित तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। Assembly Election 2024

नेपाल में अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम की जीत में छाए जोधपुरिया के चिराग इन्सां…