जहाँ कैथल वालो का पसीना बहेगा, वहां तरक्की की ईट लगा दूंगा: रणदीप सुरजेवाला

Kaithal News
Kaithal News: कैथल के भाई उदय सिंह किला पर जनसभा को संबोधित करते रणदीप सुरजेवाला

नामाँकन से पहले सुरजेवाला ने चुनावी बिगुल फूंका | Kaithal News

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने नामाँकन भरने से पहले भाई उदय सिंह किला पर एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसके द्वारा उन्होंने चुनावी बिगुल फूंका। उन्होंने कहा कि हमने 10 साल में कैथल क़ो एक मंदिर की तरह सजाया है। मेरे पिता जी कहते थे कि घर में मंदिर मत बनाना क्योंकि यह शहर तेरा मंदिर है और इसके बसिंदे भगवान का रूप हैं, इसलिए मैं इस कैथल क़ो मंदिर की तरह मानता हूँ, इसलिए इस शहर क़ो हर तरीके से हमने सजाया भी और संवारा भी। Kaithal News

आज कैथल क़ो बीजेपी द्वारा तहस नहस कर दिया है। बड़ा दुःख होता है जब आज कैथल की इस दुर्गति क़ो देखता हूँ। मेरा वचन है कैथल की इस खोई हुई खूबसूरती क़ो फिर से एक नई पहचान दी जाएगी, जैसा आदित्य ने कहा इस कैथल क़ो हरियाणा व देश में शाइनिंग सिटी बनाया जाएगा। रणदीप सुरजेवाला ने कार्यकर्ताओ से कहा कि मैं आपसे वादा करता हूँ जहाँ जहाँ आपका पसीना बहेगा, वहां वहां तरक्की व विकास के रास्ते बना दूंगा।

2000 के इलेक्शन का किस्सा सुनाते हुए झलका दर्द | Kaithal News

रणदीप सुरजेवाला का जनसभा के दौरान सन 2000 के इलेक्शन का दर्द भी झलका। उन्होंने कहा कि 2000 के इलेक्शन में मुझे जीतने के बावजूद हार का सर्टिफिकेट थमा दिया गया और ओपी चौटाला को जीता हुआ घोषित कर दिया गया था। मैंने कहा चलो ठीक है इनकी सरकार है जो कर रहे है, ठीक है और मै घर आ गया। उस वक्त मैंने सोचा यार राजनीती में आये 13-14 साल हो गये और 14 साल में तो भगवान राम का भी बनवास कट गया था तेरा तो कट ही नहीं रहया यूँ तो बड़ा ओखा काम हो गया।

क्योकि मन्ने 1987 में काम शुरू करया था अर 2000 आ गया , कहने को गिनती 13 की है लेकिन 3 दिन भी बड़े ओखे कटे है इसा टेम में तो मैं सोचूं पूरी जवानी चली गयी, घात आधा हो लिया इब के करा। तो उस समय सोनिया गाँधी ने मुझे बुलाकर युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– पैरा-ओलंपियन गोल्ड मैडलिस्ट तीरंदाज हरविन्द्र सिंह पहुंंचे पीयू, जोरदार स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here