हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Para Asian Games 2023: चीन के हांगझू (hangzhou) शहर में 22 से 28 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे चौथे पैरा एशियाई गेम्स में भाग लेने के लिए श्री खुशाल दास यूनिवर्सिटी (Shri Khushal Das University) के दो स्टूडेंट्स रामसिंह परिहार व भावना चौधरी का चयन किया गया है। इन खेलों के लिए दिल्ली में 22 से 26 जुलाई तक ट्रायल किया गया था। ये दोनों ही स्टूडेंट्स इतिहास विषय में मास्टर डिग्री कर रहे हैं। Hanumangarh News
हाई जंप और जैवलिन थ्रो में करेंगे प्रतिनिधित्व | Hanumangarh News
गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने दोनों स्टूडेंट्स रामसिंह परिहार व भावना चौधरी की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में निश्चित रूप से संकल्प के साथ तैयारी कर रहे ऐसे स्टूडेंट्स दुनिया की सर्वोच्च खेल स्पर्धाओं में अपनी जगह बना सकेंगे।
विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन दिनेश कुमार जुनेजा ने बताया कि दोनों स्टूडेंट्स होनहार और मेहनती हैं जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में अपने प्रदर्शन से लाखों युवाओं को प्रेरित किया है। एथलेटिक्स केटेगरी में ऊंची कूद स्पर्धा में चयनित रामसिंह परिहार ने 2022 में दुबई में आयोजित 13वें फज्जा इंटरनेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 1.84 मीटर के साथ गोल्ड मैडल अर्जित किया। वर्ष 2023 में पुणे महाराष्ट्र में आयोजित नेशनल पेरा गेम में 1.81 मीटर के साथ लॉन्ग जंप में सिल्वर मैडल हासिल किया।
वर्ल्ड रैंकिंग में रामसिंह परिहार चौथे और एशियाई रैंक में दूसरे स्थान पर हैं। इसी तरह एथलीट भावना चौधरी ने वर्ष 2023 में जैवलिन थ्रो स्पर्धा में 11वे शारजाह इंटरनेशनल ओपन एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल, 21वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल और बेंगलुरु में आयोजित 5वीं इंडियन ओपन पेरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया। वर्तमान में भावना चौधरी वल्र्ड रैंकिंग में पांचवें और एशियाई रैंक में दूसरे स्थान पर है। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– RMGB Exciting Offers: त्यौहारों पर ये बैंक दे रहा है खास ऑफर! जानें, ऐसा क्या है खास?