RBSE 10th 12th Result 2024: रामसरा ताल की राज्य में टॉपर चौथे स्थान पर रही छात्रा सहित प्रतिभावन छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित

RBSE 10th 12th Result 2024
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसरा ताल की प्रतिभावन छात्राओं का अभिनन्दन करता विद्यालय स्टाफ

RBSE 10th 12th Result 2024: सादुलपुर,(ओमप्रकाश)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसरा ताल में बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित होने पर प्रतिभावान विद्यार्थियों का गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कक्षा 10वीं में निशु पुत्री मोहनलाल जांगिड़ ने 99.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर चौथा स्थान हासिल किया है। निशु में अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों एवं परिवार जनों को दिया। निशु के पिता का 1 वर्ष पूर्व देहांत हो गया था, परंतु धैर्य एवं दृढ इच्छा शक्ति से सफलता प्राप्त की। निशु आईआईटी करना चाहती है। निशु के परिवार में उसके दादाजी, माताजी एवं एक छोटा भाई है। RBSE 10th 12th Result 2024

वहीं कक्षा 12वीं में दीपांशु पुत्री पवन पूनिया ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। दीपांशु के पिता एक किसान हैं तथा दीपांशु प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है। इस अवसर पर सीबीइओ बब्लेश शर्मा एवं एसीबीइओ दीवान सुरा ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का साफा पहनाकर अभिनंदन किया। बब्लेश शर्मा ने सफल विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ाने का सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया। दीवान सुरा ने राजकीय विद्यालय में नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया। धर्मवीर सिंह प्राचार्य ने सफल विद्यार्थियों एवं स्टाफ को बधाई दी एवं विश्वास दिलाया की आगे भी सफलता को दोहराएंगे। महेंद्र भाकर शारीरिक शिक्षक ने दोनों छत्राओं को 5100-5100 रुपए देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नंदकिशोर सिहाग उपप्राचार्य एवं अंतर सिंह महला प्राचार्य ने सभी को संबोधित किया।

सम्मानित करने वालों में राजकुमार सिहाग, जगत सिंह सिहाग व्याख्याता, डॉ कुंदन जांगिड़, दशरथ सिहाग, बजरंग जांगिड़, ईश्वर जांगिड़, संदीप झाझडिय़ा, सांवरमल स्वामी, संजय महला सहित अनेक अभिभावक एवं महिलाएं उपस्थित रही। सम्मान समारोह के पश्चात दोनों छात्राओं को घोड़ी एवं गाड़ी में बैठकर गांव में डीजे के साथ रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं स्टाफ ने रंग लगाकर एवं मिठाई बांटकर बधाई दी। एवं गांव के बच्चे नाचते हुए दोनों छात्राओं को जुलुश के रूप में गांव में घुमाया। मंच संचालन सत्यवीर सिंह जांगिड़ वरिष्ठ अध्यापक ने किया। रैली जुलुश में ग्रामवासियों ने जगह-जगह छात्राओं को नगद ईनाम देकर सम्मानित किया। दोनों छात्राओं ने राजकीय विद्यालय के साथ-साथ गांव एवं जिले का नाम रोशन किया है। RBSE 10th 12th Result 2024