London News: लंदन में राम नाम का डंका!

London News
London News: लंदन में राम नाम का डंका!

लन्दन (सच कहूँ न्यूज)। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में इंग्लैंड के ब्लॉक लंदन की साध-संगत द्वारा ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित कर खुशियां मनाई गई। इस मौके बहुत ही उत्साह से पहुंची साध-संगत ने कविराजों द्वारा की गई शब्दवाणी को पूरी श्रद्धा के साथ श्रवण किया। इस मौके 85 मैंबर इंग्लैंड कुलदीप इन्सां ने साध-संगत को पावन एमएसजी अवतार माह की पवित्र शाही नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर बधाई दी। London News

मानवता भलाई कार्यों में इंग्लैंड की साध-संगत का बड़ा योगदान | London News

उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा 167 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें इंग्लैंड की साध-संगत द्वारा बड़ा योगदान दिया जा रहा है। इस मौके उन्होंने बीते वर्ष 2024 में साध-संगत द्वारा किए गए मानवता भलाई के कार्यों की प्रशंसा करते जारी वर्ष दौरान किए जाने वाले मानवता भलाई के कार्यों संबंधी साध-संगत के साथ विचार विमर्श किया।

ब्लॉक प्रेमी सेवक करमजीत इन्सां ने साध-संगत को बढ़-चढ़कर सेवा, सिमरन व नामचर्चा में शिरकत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पवित्र एमएसजी अवतार माह संबंधी की गई नामचर्चा में पहुंचने के लिए सारी साध-संगत का तहेदिल से धन्यवाद किया। इस मौके 85 मैंबर इंग्लैंड मुकेश इन्सां, प्रेमी समिति सेवादार, एमएसजी आईटी विंग के सेवादार व साध-संगत उपस्थित थी। London News

पावन अवतार माह की खुशी में बिहार की साध-संगत ने किया कुछ ऐसा जिसकी हर जगह हो रही प्रशंसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here