लन्दन (सच कहूँ न्यूज)। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में इंग्लैंड के ब्लॉक लंदन की साध-संगत द्वारा ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित कर खुशियां मनाई गई। इस मौके बहुत ही उत्साह से पहुंची साध-संगत ने कविराजों द्वारा की गई शब्दवाणी को पूरी श्रद्धा के साथ श्रवण किया। इस मौके 85 मैंबर इंग्लैंड कुलदीप इन्सां ने साध-संगत को पावन एमएसजी अवतार माह की पवित्र शाही नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर बधाई दी। London News
मानवता भलाई कार्यों में इंग्लैंड की साध-संगत का बड़ा योगदान | London News
उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा 167 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें इंग्लैंड की साध-संगत द्वारा बड़ा योगदान दिया जा रहा है। इस मौके उन्होंने बीते वर्ष 2024 में साध-संगत द्वारा किए गए मानवता भलाई के कार्यों की प्रशंसा करते जारी वर्ष दौरान किए जाने वाले मानवता भलाई के कार्यों संबंधी साध-संगत के साथ विचार विमर्श किया।
ब्लॉक प्रेमी सेवक करमजीत इन्सां ने साध-संगत को बढ़-चढ़कर सेवा, सिमरन व नामचर्चा में शिरकत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पवित्र एमएसजी अवतार माह संबंधी की गई नामचर्चा में पहुंचने के लिए सारी साध-संगत का तहेदिल से धन्यवाद किया। इस मौके 85 मैंबर इंग्लैंड मुकेश इन्सां, प्रेमी समिति सेवादार, एमएसजी आईटी विंग के सेवादार व साध-संगत उपस्थित थी। London News
पावन अवतार माह की खुशी में बिहार की साध-संगत ने किया कुछ ऐसा जिसकी हर जगह हो रही प्रशंसा