”सराहनीय सेवा के लिए हमेशा स्मरणीय रहेंगे रामप्रताप इन्सां”

Sirsa News
शरीरदानी के परिजनों को सम्मानित करती साध-संगत।

करले भजन श्वास मुक्क जाणगे, छड्ड जांवे बंदेया महल रंगले….| Sirsa News

ओढां, राजू। ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब के गांव लक्कड़ांवाली निवासी सचखंडवासी रामप्रताप इन्सां के नमित शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। नामचर्चा में उनके परिजनों एवं रिश्तेदारों के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रामप्रताप इन्सां बीती 29 अगस्त को सचखंड जा विराजे थे। जिसके बाद परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छानुसार उनकी मृत देह मेडिकल शोध कार्यों हेतु दान कर दी थी। शुक्रवार को आयोजित श्रद्धांजलि नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक मुकेश इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई तदुपरांत कविराजों ने नाम एवं चेतावनी प्रथाए भजनों द्वारा मनुष्य जन्म को बेशकीमती बताया। Sirsa News

उन्हें जब भी कोई सेवा कार्य का संदेश मिलता तो वे हमेशा तत्पर रहते

इस अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए प्रेमी सेवक मुकेश इन्सां ने कहा कि प्रेमी रामप्रताप इन्सां ने परमपिता शाह सतनाम जी महाराज से नाम शब्द लेकर अपने पूरे परिवार के अलावा अनेकों लोगों को डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा। उन्होंने लंबे समय तक शाही दरबार में लंगर समिति में सेवा की। इसके अलावा भी उन्हें जब भी कोई सेवा कार्य का संदेश मिलता तो वे हमेशा तत्पर रहते थे। उन्होंने जीते जी तो मानवता भलाई कार्य किए ही बल्कि मरणोपरांत भी शरीरदान जैसा वो महान कार्य कर गए जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।

वहीं अन्य वक्ताओं ने भी प्रेमी रामप्रताप इन्सां को महादानी बताते हुए उनकी सराहनीय सेवाओं को याद किया। रामप्रताप इन्सां के भाई रामलाल इन्सां व मिट्ठू इन्सां ने बताया कि उनका भाई रामप्रताप बेहद ही शालीन एवं शांत स्वभाव का धनी इंसान था। वह सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता था। नामचर्चा के समापन अवसर पर साध-संगत ने स्क्रीन के माध्यम से पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों का श्रवण किया। इस दौरान शरीरदानी के परिजनों को ब्लॉक कमेटी की ओर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। Sirsa News

Ayushman Yojana: बिना आयुष्मान कार्ड के भी निश्चिंत होकर कराएं इलाज, पैसा देगी सरकार: योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here