पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए मेडिकल कॉलेज जम्मू कश्मीर भेजा
Body Donation: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। लेकर कहां कुछ वापिस जाना, ये शरीर भी अब दान हैं, दान हैं। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु ‘अमर सेवा’ मुहिम के तहत इस पंक्ति को वास्तविक अर्थों में चरितार्थ कर रहे हैं। इसी के अंतर्गत सोमवार को ब्लॉक कल्याण नगर के परमार्थ कॉलोनी गली नंबर 1 निवासी 75 वर्षीय रामकुमार इन्सां का नाम भी देह दानियों व नेत्र दानियों की सूची में शामिल हो गया। Sirsa News
जरूरतमंद अंधेरी जिंदगी में उजाला करेगी रामकुमार इन्सां की आंखें
उनके पार्थिव शरीर को आचार्य श्री चंद्र कॉलेज आॅफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल जम्मू-कश्मीर को दान किया गया। वहीं उनकी आंखें शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य माता करतार कौर जी इंटरनेशनल आई बैंक में दान की गई। इससे पूर्व सचखंडवासी के आवास पर उपस्थित साध-संगत, सगे संबंधियों ने अरदास का शब्द बोला और मृत शरीर को फूलों से सजी एंबुलेंस में रखा। तत्पश्चात सचखंडवासी के आवास से लेकर शाह मस्तान-शाह सतनाम जी धाम डेरा सच्चा सौदा तक उनकी अंतिम विदाई यात्रा निकाली गई।
जिसमें सचखंडवासी की सेवा को नमन करते हुए जब तक सूरज चांद रहेगा, देहदानी रामकुमार इन्सां तेरा नाम रहेगा, शरीर दानी रामकुमार इन्सां अमर रहे, अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए गए और पुष्प वर्षा कर उन्हें अंतिम विदाई दी। बाद में डेरे के मुख्य द्वार से एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया। Sirsa News
Italy News: पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में इटली की साध संगत ने दिया स्वच्छता का संदेश