उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Uklana News: डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा किए जाने वाले मानवता भलाई के कार्यों की मिसाल पूरी दुनिया में शायद ही कहीं मिलती है। सेवादारों द्वारा 167 मानवता भलाई के कार्यों निःस्वार्थ रूप से पूरी दुनिया में बढ़चढ़कर किए जा रहे हैं। ऐसे ही एक कार्य के बारे में मास्टर धर्मबीर इन्सां ने ज़िक्र करते हुए कहा कि मास्टर धर्मबीर इन्सां की अंगूठी कहीं गुम हो गई थी।
लेकिन मालिक की रहमत से यह गुम हुई अंगूठी रामकुमार इन्सां कुन्दनपुरा की मिल गई। पूछताछ कर रामकुमार इन्सां ने पूज्य गुरु जी के वचनों पर अमल करते हुए गुम हुई अंगूठी इसके असली मालिक मास्टर धर्मबीर इन्सां को लौटा दी । मास्टर धर्मबीर इन्सां ने रामकुमार इन्सां का व पूज्य गुरु जी का आभार प्रकट किया। Honesty
यह भी पढ़ें:– Maruti Suzuki: हरियाणा कि इस जिले की हो गई मौज, मारुति सुजुकी कंपनी ने दी अच्छी खबर, मिलेगा रोजगार