फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: जनपद के थाना रामगढ़ को अगले दो सालों में नई बिल्डिंग बन जाएगी। सोमवार को प्रशासन और पुलिस अधिकारियों, सदर विधायक मनीष असीजा ने भूमि पूजन कर इसका शिलान्यास किया। सात करोड़ दो लाख तीन हजार रुपये की लागत से निर्मित किए जा रहे थाना रामगढ़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास सदर विधायक मनीष असीजा, जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने पूरे विधिविधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया। Firozabad News
एसएसपी ने बताया कि यह थाना तीन मंजिला होगा, जिसमें सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इस थाने के बनने से यहां के लोगों को हेड राहत मिलेगी और आसपास के क्षेत्र में हो रहे अपराधों पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा। इसका निर्माण दो सालों में पूरा किया जाना है, इसकी कार्यदायीं संस्था यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड है। इस मौके पर एसपी सिटी, थाना प्रभारी के अलावा किशोर अग्रवाल बंटी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– रक्तदान शिविर में पहुंची मेयर सुमन बहमनी, रक्तदान को बताया सबसे बड़ा महादान