पार्थिव देह पर रामा मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर हापुड के विद्यार्थी करेंगे रिसर्च (Body Donation)
सच कहूँ/विनोद कुमार फतेहाबाद। लेकर कहां कुछ वापिस जाना है, यह शरीर भी अब दान है, यह शरीर भी अब दान है…। जी हां, इन्हीं पंक्तियों को वास्तविक अर्थों में चरितार्थ कर दिखाया है ब्लॉक फतेहाबाद निवासी डेरा सच्चा सौदा के सेवादार सचखंडवासी रमेश लांबा ने। रमेश लांबा के मरणोपरांत परिजनों ने उनकी पार्थिव देह को मेडिकल रिसर्च हेतु रामा मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर हापुड को दान कर दिया। जहां अब मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी मृतक देह पर शोध करेंगे। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के अलावा शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने सचखंडवासी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
बेटियों ने दिया अर्थी को कंधा
रमेश लांबा इन्सां पुत्र मंगलाराम निवासी बिगड़ रोड सूर्या कॉलोनी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। शुक्रवार अल सुबह वे अपनी स्वांसों रूपी पूंजी पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। उन्होंने जीते-जी मरणोपरांत शरीरदान करने का लिखित में संकल्प लिया हुआ था। इसके पश्चात उनके पुत्र हर्ष कुमार ने ब्लॉक फतेहाबाद के जिम्मेवारों से संपर्क कर स्वेच्छा से अपने पिता की पार्थिव देह रामा मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर हापुड को दान कर दी।
अंतिम विदाई के मौके सचखंडवासी के निवास स्थान से उनकी बेटी रेनू पत्नी रोहित, बेटी शिल्पा पत्नी मोहित तथा बेटे हर्ष इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा की मुहिम बेटा-बेटी एक सम्मान का अनुसरण करते हुए अर्थी को कंधा देते हुए उनकी पार्थिव देह को फूलों से सजी एंबुलेंस तक पहुंचाया।
वहीं इससे पूर्व सचखंडवासी के निवास से विनती का शब्द बोलकर उनकी पार्थिव देह को फूलों से सजी एंबुलेंस में रख कर शव यात्रा निकालते हुए परशुराम चौक, बिगड़ रोड तक लाया गया। इस दौरान उपस्थित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सैकड़ों महिला एवं पुरुष सेवादारों ने ‘शरीरदानी रमेश लांबा अमर रहे’ के नारे लगाए। इसके पश्चात बिगड़ रोड से पार्थिव देह को रामा मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर हापुड़ के लिए नम आंखों से रवाना किया गया।
इस मौके जिम्मेवार लक्ष्मण अरोड़ा, जय गोपाल, राम जी, गौरव, पुरुषोत्तम, रमेश मुंजाल, सुभाष सैनी, सोनू, कपिल, मोहर सिंह, भजनलाल, विनोद कुमार ओमप्रकाश सोनी, अमरचंद ब्लॉक भंगीदास, हरभगवान, रतन, 45 मैंबर भुवनेश सहित सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।