रमेश कुमार इन्सां बने 11वें शरीरदानी

Ramesh Kumar becomes 11th body donation

मेडीकल रिसर्च के काम आएगी रमेश कुमार इन्सां की मृत देह

(Body Donation)

पुशपिन्दर सिंह  बठिंडा/पक्का कलां। ब्लाक रामां नसीबपुरा में आते रामां मंडी के एक डेरा श्रद्धालु परिवार ने पारिवारिक सदस्य के मरणोंपरांत उसका अंतिम संस्कार करने की बजाय मैडीकल रिसर्च के लिए दान कर डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे 134 मानवता भलाई कार्यों को आगे बढ़ाया है। (Body Donation) रमेश कुमार इन्सां के रिश्तेदार संजीव कुमार ने बताया कि रमेश कुमार इन्सां की पत्नी सुनीता रानी नेत्रहीन है और वह दोनों पति-पत्नी हमीरगढ़ जिला संगरूर से आकर यहां रह रहे थे। बीते दिनों रमेश कुमार इन्सां पुत्र सूरज भान अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करते हुए सचखंड कुल मालिक के चरणों में जा बिराजे। उनकी अंतिम इच्छा अनुसार उनकी पत्नी सुनीता रानी व अन्य पारिवारिक सदस्यों ने उसकी मृत देह इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ मैडीकल विज्ञान ग्रेटर नोयडा को मैडीकल रिसर्च के लिए दान कर दी।

ब्लॉक रामां नसीबपुरा की साध-संगत, गांववासियों, रिश्तेदार और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने शरीरदानी रमेश कुमार इन्सां के निवास स्थान से काफिले के रूप में मुख्य बाजार में से होते हुए ‘रमेश कुमार इन्सां अमर रहे’ के नारों के साथ उनको अंतिम विदाई दी। मृत देह लेजाने वाली गाड़ी को रामां मंडी के समाजसेवी प्रधान तेली राम लहरी एमसी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  इस मौके ब्लॉक समिति के 25 मैंबर भोला इन्सां, मैंबर पवन इन्सां, बलकौर इन्सां, हरदीप इन्सां, गुरप्रीत, हरजीत इन्सां, भंगीदास परमजीत इन्सां, रिश्तेदार मदन लाल, राज कुमार, विकास गोयल, बबीता रानी और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार बहन-भाई उपस्थित थे।

मरणोंपरांत शरीरदान करना प्रशंसनीय प्रयास : अध्यक्ष तेली राम लहरी

समाजसेवी अध्यक्ष तेली राम लहरी एमसी ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की ओर से चलाए जा रहे 134 मानवता भलाई कार्यों की प्रशंसा करते कहा कि धन्य हैं ऐसे डेरा श्रद्धालु जो अपने पूज्य गुरू जी के वचनों पर चलते हुए ऐसे शरीरदान जैसे मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस के साथ मैडीकल क्षेत्र में विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।