खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। सांसद रमेश कौशिक ने खरखौदा (Kharkhoda) में अंबेडकर चौंक पहुचंकर लगभग 10 करोड़ की लागत से करवाएं गए विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने नव-निर्मित खेल स्टेडियम, नव-निर्मित डॉ० भीमराव अंबेडकर पार्क, नव-निर्मित बुच्चेश्वर पार्क, नव-निर्मित महिला एवं बाल पार्क तथा नव-निर्मित सामुदायिक केन्द्र का उद्धाटन किया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति उनके पास सार्वजनिक कार्य लेकर आता है तो उनका प्रयास रहता है कि उसको तुरंत पूरा करवाया जाए।
यह भी पढ़ें:– मान सरकार ने अभी-अभी लिया एक और बड़ा फैसला
सांसद (Ramesh Kaushik) ने कहा कि वे प्रत्येक वर्ष एमपी कोटे का पूरा पैसा लोगों के विकास के लिए खर्च किया जाता है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। लोगों के विकास कार्यों को पूरा करने में कोई देरी नहीं की जाती सभी कार्यों को निश्चित समय में पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र व हरियाणा सरकार अंत्योदय उत्थान की भावना से कार्य कर रही है ताकि समाज के गरीब व्यक्ति को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके और वह अपने जीवन में आगे बढ़ सके। इस दौरान सांसद ने खरखौदा के नव-निर्मित अंबेडकर पार्क में पौधारोपण करते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सांसद कौशिक ने कहा कि खरखौदा विकास के रास्ते पर बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। खरखौदा आईएमटी में मारूति-सुजुकी (Maruti Suzuki) अपना नया प्लांट स्थापित कर रही है, जिससे यह क्षेत्र आने वाले दिनों में औद्योगिक हब बनकर उभरेगा। मारूति-सुजुकी प्लांट के शुरू होने से यहां पर अनेक छोटी-छोटी औद्योगिक इकाईया लगेंगी, जिनमें हमारे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने देश को आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया था, जिसमें केन्द्र सरकार व हरियाणा सरकार दिन-रात तेजी से कार्य करते हुए आगे बढ़ रही है। आज देश में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए युद्घ स्तर पर कार्य किए जा रहे है देश व प्रदेश में चारों तरफ नए हाइवे व एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है ताकि देश में औद्योगिकरण को बढ़ावा मिले।
इस मौके पर डीआरओ हरिओम अत्री, खरखौदा (Kharkhoda) नगर पालिका की प्रधान कमला देवी, भाजपा नेता गुलशन ठेकेदार, प्रीतम खोखर, कुलदीप काकराण, सुनील दहिया, सतीश सेहरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।