Ramdev Shakya: रामदेव का हुआ जोरदार स्वागत, तिंरगा यात्रा निकाल कर पहुंचाया घर

Ramdev Shakya

Ramdev Shakya: विदेशों में देश के साथ-साथ जैतसर क्षेत्र का नाम किया रोशन

  • राजस्थान पगड़ी से सम्मानित किया राज्यमंत्री व पूर्व विधायक ने

Ramdev Shakya: जैतसर (सच कहूँ न्यूज)। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व भारत की शान, राजस्थान का बेहतरीन सितारा, जैतसर की आन, बान व शान सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत रामदेव शाक्य (Ramdev Shakya) ने कनाडा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय एथलीट प्रतियोगिता के दौरान 800 मीटर दौड़ में एक गोल्ड मेडल व दूसरा गोल्ड मेडल 1500 मीटर दौड़ में जीतकर भारत देश के राजस्थान जिला श्रीगंगानगर के गांव जैतसर का नाम विदेशों में भी रोशन कर दिखाया। Jaitsar News

रविवार को जैसे ही जैतसर पहुंचा तो उसका स्वागत करने के लिए राज्यमंत्री माटी बोर्ड के अध्यक्ष डूंगरराम गेदर, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू, पंचायत समिति श्रीविजयनगर प्रधान प्रतिनिधि गुरमीत सिंह कांडयारा, सरपंच रविंद्र बाघला, पूर्व डायरेक्टर श्योनाथ बारूपाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजवीर सिंह विडिंग, गंगा सिंह कुलचानिया, हरदीप सिंह विडिंग, शाक्य समाज विकास समिति अध्यक्ष मोनू शाक्य, रामवीर शाक्य, परमजीत शाक्य, सुरज शाक्य, भीम शाक्य सहित जैतसर के विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित हजारों नागरिक रेलवे स्टेशन पर पहुंच गऐ।

वहां उसको हर व्यक्ति माला पहनाने में जुट गऐ। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रामदेव के स्वागत में एक विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। पहले रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर गांधी चौंक, बृजमोहन आरे वाली गली, पुरानी धान मंडी, अंबेडकर चौक वाल्मीकि मौला दुर्गा मंदिर रोड, महाराणा प्रताप चौक, ग्राम पंचायत घर वाली गली, चमत्कारी बाबा रामदेव मंदिर रोड होते हुए रामदेव के निवास स्थान हनुमान मंदिर 1जीबी में पहुंचे। वही रामदेव का कहीं पुष्प मालाओं से, तो कहीं पुष्प वर्षा से व पुष्प बुके अर्पित कर सम्मान किया व स्वागत किया।

 

यह भी पढ़ें:– Kalraj Mishra: देश को आगे ले जाने में शेखावाटी का महत्वपूर्ण योगदान