नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि योग गुरु बाबा रामदेव ने जिस दवा को कोरोना का इलाज बताकर लांच किया है उसको लेकर खुद सरकार ही सवाल उठा रही है इस लिए इस दवा को बाजार में नहीं उतारा जा सकता और अगर ऐसा होता है तो सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में पूछे गये सवाल पर कहा कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना के इस दौर में कोविड-19 की दवा बनाने का दावा करता है और सरकार ही उसके इस दावे पर सवाल उठाती है तो यह देश की सवा अरब आबादी के साथ खिलवाड़ है और इसकी इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है इस लिए सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं और यदि कोई दवाई बनाने का दावा करता है तो लोग उसे खरीदेंगे। इसके सेवन से यदि किसी की जान जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। जब तक कोई दवा पुख्तारूप से बन कर तैयार नहीं होती और मानकों पर दवा को जांचे बिना उसे बाजार में उतारा जाता है तो इस मामले में सरकार को गंभीरता से काम करना चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।