लोगों ने दिया धरना, मौके पर पहँुचे जिला उपायुक्त प्रदीप कुमार
सच कहूँ/राजमीत इन्सां डबवाली। मंगलवार को रामबाग का मामला उस समय और गरमाया गया श्मशान घाट कमेटी के विरोध के बावजूद एसडीएम अश्वनी कुमार ने निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। इस मौक पर रोष स्वरूप लोगों ने एसडीएम के खिलाफ रोष जताया। वहीं धरने की सूचना मिलने पर डीसी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों की बात सुनकर जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
बतां दें कि नगर परिषद् द्वारा कूड़ा प्लांट के लिए रास्ते को श्मशान घाट की जगह में कब्र खोदकर दीवार का निर्माण कार्य शुरू किया था। आरोप है कि इस दौरान जो हड्डियां निकली थी वो इंसान थी। हालांकि प्रशासन द्वारा इसे पहले जानवरों की हड्डियां बताया गया था। लेकिन जांच के बाद यह खुलासा हुआ था। वहीं रामबाग कमेटी में भी इस मामले को लेकर रास्ते के लिए पुनर्विचार का फैसला लेते हुए 8 सदस्य कमेटी गठित कर दी। जिस ने अपना काम शुरू कर दिया और यहां से रास्ता देने के लिए फिलहाल सहमति नहीं बन पाई।
एसडीएम ने लोगों पर काम रूकवाने का लगाया आरोप
एसडीएम अश्वनी कुमार ने मौके पर उपस्थित लोगों पर काम रुकवाने का आरोप लगाया है। एसडीएम ने कहा कि जब रास्ता बनाने के लिए दीवार की खुदाई की गई थी उस समय यहां पर हड्डियां नहीं थी। शिकायतकर्ता लोगों ने यहां हड्डियां ला कर रखी हैं। इसके लिए पुलिस को भी मौके पार एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।