हर हाल में होगा राममंदिर निर्माण : मौर्य

Keshav Prasad Maurya

अयोध्या में राममंदिर को भव्य रूप देना सरकार की प्राथमिकता में शामिल | Keshav Prasad Maurya

आजमगढ़ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हर हाल में होगा। मौर्य ने गुरूवार को यहां पत्रकारों से कहा कि अयोध्या में राममंदिर को भव्य रूप देना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इस बारे में सरकार को न्यायालय के फैसले का इंतजार है जिसके बाद करोडो हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक रामलला के मंदिर को भव्य रूप देना शुरू कर दिया जायेगा। उप मुख्यमंत्री (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि सरकार में समन्वय को लेकर कोई मतभेद नहीं है और सब ठीक-ठाक है। उन्होने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बैठक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बुलावे पर थी। उन्होने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए इस तरह की बैठकें अक्सर होती रहती है। इसको और चीजों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।