तपा/बरनाला(सुरेन्द्र मित्तल)। ब्लॉक तपा, भदौड़ के गांव पक्खो कलां में एक डेरा श्रद्धालु परिवार ने डेरा सच्चा सौदा की पावन शिक्षाओं पर अमल करते अपने बुजुर्ग की मृत देह को मैडीकल रिसर्च के लिए दान(Body Donor) किया, जिसे परिवार और साध -संगत की तरफ से नम आंखों से रिसर्च कार्यों के लिए रवाना किया गया। अशोक कुमार इन्सां, नरेश कुमार और प्रवेश कुमार पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि उनके बुजुर्ग डेरा श्रद्धालु राम स्वरूप इन्सां बीती रात कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा बिराजे थे, जिन्होंने डेरा सच्चा सौदा के 137 मानवता भलाई कार्यों के अंतर्गत मरणोंपरांत अपना मृतक शरीर रिसर्च के लिए दान करने का प्रण किया हुआ था, जिसे पूरा करने के लिए समूह परिवार ने डेरा श्रद्धालु राम स्वरूप इन्सां की अंतिम इच्छा को पूरा किया है।
उन्होंने बताया कि डेरा श्रद्धालु की मृत देह को महाॠषि मारकंडेशवर मैडीकल इंस्टीट्यूट और रिसर्च सैंटर अम्बाला को मैडीकल रिसर्च के लिए दान(Body Donor) किया गया है, जिसे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के नेतृत्व में परिवार, रिश्तेदार और साध -संगत ने ‘प्रेमी राम स्वरूप इन्सां अमर रहे, ‘सच्चा सौदा की सोच पर, पहरा देंगे ठोक कर’ के नारों नीचे अंतिम विदाई दी गई। इस मौके गांव के गणमान्यजनों और आम लोगों ने परिवार के उक्त प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की।
इस मौके 25 मैंबर बसंत राम इन्सां, बग्गा सिंह इन्सां, 15 मैंबर जगदीश सिंह इन्सां, राजविन्दर सिंह इन्सां, डॉ. जसवीर सिंह इन्सां, डॉ. परशोतम पप्पू इन्सां, सतीश कुमार गोलू इन्सां, बरनाला से नसीब चंद सिंगला, हरबंस लाल सिंगला, नछत्तर सिंह इन्सां, हरमेश इन्सां, जगतार इन्सां, मेजर सिंह इन्सां के अलावा परिवार के समूह रिश्तेदार, गांव की साध -संगत और बड़ी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।