कनाडा (सच कहूँ न्यूज़)। कहते हैं वो भगवान, अल्लाह, वाहेगुरू, राम कण-कण, जर्रे-जर्रे में मौजूद है। (Canada Naamcharcha) वो पूरे विश्व में विद्यमान है। डेरा सच्चा सौदा के संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी की पावन प्रेरणा अनुसार विदेशों में बैठी साध-संगत ने राम नाम पर दृढ़ता के साथ आगे बढ़ने का प्रण लिया। इसी के तहत बीसी कनाडा की साध-संगत ने केलोना शहर में नामचर्चा का आयोजन किया।
यह भी पढ़ें:– Odisha Train Accident: 42 साल का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा, वजह का हुआ खुलासा
उल्लेखनीय है कि कैनेडा (Canada Naamcharcha) में बहुत बड़ी तादाद में साध-संगत रह रही है और कैनेडा के अलग-अलग शहरों में डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा अनुसार नामचर्चाएँ की जाती हैं। केलोना शहर में भी साध-संगत द्वारा उन्हीं मर्यादाओं का पालन करते हुए नामचर्चा का आयोजन कर गुरू यश गाया गया। नामचर्चा का शुभारंभ इलाही नारा ‘धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ नारा लगाकर किया गया। नामचर्चा में सतगुरु के प्रति प्रेम, दृढ़ विश्वास से परिपूर्ण शब्दवाणी से साध-संगत ने मंत्रमुग्ध होकर राम नाम की चर्चा सुनीं।
पवित्र शब्दवाणी के बाद पूज्य गुरु जी का शाही पत्र भी पढ़ कर सुनाया गया जिसे सुन साध-संगत भावुक हो उठी। इस नामचर्चा में वैन्कोवर, टोरंटो, आओर यूएसए तक की साध-संगत ने पूरे उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अपने शहर में साप्ताहिक नामचर्चा की शुरूआत को लेकर केलोना की साध-संगत का खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इस नामचर्चा को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिला।