कैथल में राम-नाम का डंका, भारी तादाद में पहुंची साध-संगत
कैथल (सच कहूँ/वर्मा)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह पूजनीय शाह मस्ताना जी महाराज के अवतार माह के उपलक्ष्य में कैथल जोन की विशाल नाम चर्चा रविवार को यहां शाह सतनाम जी राम-ए-खुशबू आश्रम, जींद रोड बाईपास पर हुई। इस अवसर पर हजारों की तादात में साध-संगत ने बेमिसाल श्रद्धा भाव के साथ नामचर्चा का लाभ उठाया।
पावन भंडारे की नामचर्चा में साध-संगत की ओर से दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल व जरूरमंद परिवारों को कंबल व राशन वितरित किया गया। साध-संगत के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 5 एकड़ में बना पंडाल भी छोटा पड़ता नजर आया। इस दौरान भारी संख्या में उमड़ी साध-संगत के चलते करीब 5 किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लगी रहीं, जिससे हिसार-चंडीगढ़ मुख्य राष्ट्रीय राज मार्ग पर संगत ही संगत नजर आ रही थी। नामचर्चा का आगाज 45 मैम्बर सुशील इन्सां व अन्य ने विनती के शब्द के साथ किया।
अज आये शाह मस्ताना जी
इसके पश्चात साध-संगत ने अज आये शाह मस्ताना जी जग ते सब रूहां ने खुशियां मनाई। नामचर्चा में कविराजों ने भक्तिमय भजनों के माध्यम से समां बांध दिया। वहीं बड़ी स्क्रीन के माध्यम से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचन भी चलाए गए, जिन्हें साध-संगत ने एकाग्रचित होकर सुना।
तत्पश्चात साध-संगत ने पूरी एकजुटता के साथ दोनों हाथ ऊपर उठाकर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर असीम आस्था और दृढ़ विश्वास व्यक्त किया। इस शुभ अवसर पर पूज्य गुरू जी द्वारा भेजा गया रूहानी पत्र भी पढ़कर सुनाया गया। पत्र में पूज्य गुरू जी ने परम पिता जी से दुआ की कि ऐसा समय जल्द से जल्द आए, जिसमें पूरा संसार सुखमय जीवन जिए व हर जगह सुख शांति का साम्राज्य व्याप्त हो। पावन भंडारे पर आई साध संगत को गुरू का अटूट लंगर वितरित किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।