निकाली रैली, आंगनबाड़ी केन्द्र पर गोद भराई व अन्नप्राशन का कार्यक्रम

Hanumangarh News
निकाली रैली, आंगनबाड़ी केन्द्र पर गोद भराई व अन्नप्राशन का कार्यक्रम

सप्तम पोषण पखवाड़ा की शुरुआत, 22 अप्रैल तक चलेगा

हनुमानगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत मनाए जाने वाले सप्तम पोषण पखवाड़ा की शुरुआत मंगलवार को हुई। यह पखवाड़ा 22 अप्रैल तक चलेगा। पखवाड़े के शुभारंभ पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से जंक्शन के वार्ड 10, स्थित शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा से रैली निकाली गई। रैली के बाद वार्ड में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर गोद भराई, अन्नप्राशन सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए। इस मौके पर जनप्रतिनिधि रमेश कण्डा, विभाग के उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी मौजूद रहे। Hanumangarh News

जनप्रतिनिधि रमेश कण्डा ने शहर में निराश्रित पशुओं की समस्या की ध्यान आकर्षित करवाते हुए प्रशासन से समय रहते इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की। विभाग के उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी ने बताया कि भारत सरकार की ओर से सप्तम पोषण पखवाड़ा के दौरान मुख्य रूप से चार गतिविधि थीम निर्धारित की गई है। इनमें जीवन के पहले एक हजार दिनों पर ध्यान केन्द्रित करना, पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉड्यूल का लोकप्रियकरण, सीएमएएम मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन व बच्चों में मोटापे से निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैली शामिल है। पन्द्रह दिन विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। इसमें विभिन्न विभागों का सहयोग रहेगा। उन्होंने आमजन से पोषण पखवाड़े में भागीदारी निभाने की अपील करते हुए स्थानीय भोजन पर अधिक से अधिक ध्यान केन्द्रित कर स्वस्थ जीवन जीने की सलाह दी। Hanumangarh News

इंजीनियर ने वृद्धजनों के साथ सांझी की जन्मदिन की खुशियां