वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका में हाल ही में हुई सामूहिक गोलीबारी की घटनाओं के मद्देनजर बंदूक की खरीद को सीमित करने और बंदूक नियंत्रण कानून में लाए गए कई बदलाव के विरोध में हजारों की संख्या में लोगों ने रैलियां निकाली।अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारी वाशिंगटन डीसी के नेशनल मॉल के पास जमा हुए। इसके अलावा, यहां के कम से कम 45 राज्यों के विभिन्न शहरों में भी सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किए।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ‘आई वॉन्ट फ्रीडम फ्रॉम गेटिंग शॉट (मुझे बंदूक खरीदने में आजादी चाहिए)’ की नारेबाजी भी की। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस विरोध का समर्थन किया और अमेरिकी कांग्रेस से सुरक्षा के लिहाज से एक सामान्य कानून पारित करने का आह्वान किया।
क्या है मामला:
उल्लेखनीय है कि 24 मई को टेक्सास के एक प्राथमिक विद्यालय में हुई गोलीबारी में 19 बच्चों के साथ दो टीचरों की भी मौत हो गई थी। इसके अलावा, न्यूयॉर्क के बफेलो में एक सुपरमार्केट में भी गोलीबारी की घटना सामने आई थी, जिसमें दस लोगों की मौत हुई थी और ये सभी अश्वेत थे। यहां की पुलिस ने इसे ‘घृणा अपराध’ बताया था।
इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का आयोजन मार्च फॉर आवर लाइव्स (एमएफओएल) द्वारा आयोजित किया गया है, जो फ्लोरिडा के पार्कलैंड में स्थित एक हाईस्कूल में साल 2018 में हुई गोलीबारी की घटना में बचे विद्यार्थियों के समूह द्वारा गठित एक संगठन है। इस घटना में 17 लोगों की मौत हुई थी।
एमएफओएल ने अपने एक बयान में कहा है, ”जहां हमारे लोग लगातार मरते जा रहे हैं, ऐसे में अब हम आपको यूं ही बैठे रहने नहीं देंगे।”
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वाशिंगटन डीसी में प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए पार्कलैंड हादसे में बचे लोगों में से एक डेविड हॉग ने कहा कि उवाल्डे में बच्चों की मौत से हमें क्रोध और बदलाव की मांग से लबरेज होना चाहिए, किसी अंतहीन बहस में शामिल नहीं होना चाहिए, बल्कि अब बदलाव की मांग करनी चाहिए।
शनिवार को हुए प्रदर्शन के बारे में राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, ”आज एमएफओएल के साथ युवा देश भर में अमेरिकी कांग्रेस से कॉमनसेंस गन सुरक्षा कानून पारित करने की अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका अधिकतर अमेरिकी और बंदूक के खरीददार समर्थन कर रहे हैं। मैं भी कांग्रेस से कुछ ऐसा ही करने की मांग करता हूं।” एमएफओएल समूह ने कहा है कि वाशिंगटन डीसी, न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस और शिकागो सहित देश भर में लगभग 450 रैलियां आयोजित की जाएंगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।