300 सुपर बाइक्स एवं सुपर कार्स राइडर्स को डीसी ने दिखाई झंडी
गुरुग्राम(सच कहूँ न्यूज)। रविवार को शहर में एक कार व बाइक रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य रक्त विकारों को लेकर लोगों को जागरुक करना था। डीसी विनय प्रताप सिंह ने रैली को सरहोल टोल प्लाजा से झंडी दिखाकर रवाना किया। फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, इन-जॉय लाइफ सेंटर के साथ मिलकर इसका आयोजन किया गया।
हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने के लिए किया प्रेरित
यह कार, बाइक रैली शहर में 31.1 किलोमीटर का चक्कर लगाकर सरहोल टोल प्लाजा से शुरू होकर फोर्टिस अस्पताल पर संपन्न हुई। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने रक्तदान करके यह संदेश दिया कि इसमें किसी भी प्रकार से कोई परेशानी नहीं है। किसी का जीवन बचाने का यह सबसे आसान तरीका है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। एक बार में शरीर में से मात्र 300 एमएल रक्त ही लिया जाता है, जो कि कुछ ही दिनों में पूरा भी हो जाता है। रैली में शामिल रंग-बिरंगी बाइक व कारों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
इस मौके पर डीसी विनय प्रताप सिंह ने कहा कि यह अच्छा कदम है। इस तरह की जागरुकता इंसान को इंसान का सहयोग करने को प्रेरित करती है। हर किसी को इस तरह के प्रयासों की न केवल सराहना करनी चाहिए, बल्कि रक्तदान जैसे कार्य को गति भी देनी चाहिए। एफएमआरआई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रितु गर्ग ने कहा कि आम जनता को रक्त से संबंधित एक भी विकार की जानकारी नहीं होती।
दश्ो में हर दूसरी महिला और हर पांचवां पुरुष रक्त विकार से ग्रस्त है। जिसमें हिमोगलोबिन की कमी से लेकर ब्लड कैंसर जैसे विकास शामिल हैं। इस बारे में लोगों को बहुत ही कम जानकारी है। अधिकांश रक्त विकारों को समुचित इलाज से दूर किया जा सकता है। इस रैली का भी यही उद्देश्य है कि जनता रक्त विकारों के प्रति जागरुक हो।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।