Hanumangarh News: मुख्य डाकघर में अलग से खोला काउंटर
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बहनों की ओर से देश-विदेश में बैठे अपने भाइयों तक डाक के जरिए भिजवाई जाने वाली राखी को डाक विभाग की ओर से सुरक्षित गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए कई प्रबंध किए गए हैं। डाक विभाग की ओर से राखी विशेष लिफाफे में डालकर डाक के जरिए भिजवाई जा रही है। Hanumangarh News
डाक के जरिए राखी भिजवाने के लिए विभाग ने तैयार करवाए ‘राखी कवर’
जंक्शन स्थित मुख्य डाकघर के हेड पोस्ट मास्टर मनोज कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व को लेकर डाक विभाग की ओर से कई प्रबंध किए गए हैं। डाक विभाग का प्रयास है कि बहनों की ओर से डाक के जरिए भेजी जाने वाली राखी सुरक्षित और समय पर उनके भाइयों तक पहुंचे। इसके लिए मुख्य डाकघर में अलग से काउंटर खोला गया है। डाक विभाग की ओर से अलग से राखी कवर छपवाए गए हैं। इनमें राखी भेजी जा सकती है। मुख्य डाकघर को कुल तीन हजार कवर प्राप्त हुए थे। यह कवर मुख्य डाकघर के अधीन सभी सब आॅफिस में भेज दिए गए हैं। Rajasthan News
भारत के साथ विदेश में भी रक्षाबंधन के दिन से पहले-पहले राखी भेजने की व्यवस्था की गई है। रोजाना करीब तीन सौ-साढ़े तीन राखियों की बुकिंग होती है। उन्होंने बताया कि कई ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें डाक के जरिए नहीं भेजा जा सकता अश्लील फोटो, कोई भी विस्फोटक पदार्थ, तेज धारदार हथियार, जीवित जंतु, लॉटरी टिकट, दस हजार रुपए से अधिक कीमत के सोने के सिक्के, मादक पदार्थ आदि प्रतिबंधित वस्तुएं डाक विभाग की ओर से नहीं भेजी जाती। इन वस्तुओं पर डाक विभाग की पैनी नजर रहती है ताकि कोई डाक के जरिए यह वस्तुएं न भेज सके। Post Office
यह भी पढ़ें:– संसद और विधानमंडल संवाद व चर्चा के लिए, उपद्रव के लिए नहीं: धनखड़