Farmers News: महापंचायत में जा रहे राकेश टिकैत को पुलिस ने लिया हिरासत में, टप्पल थाने पर किसानों का धरना-प्रदर्शन

Greater Noida News
Greater Noida News: महापंचायत में जा रहे राकेश टिकैत को पुलिस ने लिया हिरासत में, टप्पल थाने पर किसानों का धरना-प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा (सच कहूँ न्यूज़)। गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में भूमि अधिग्रहण समेत कई मुद्दों को लेकर आंदोलनरत किसानों की मांगों पर कार्रवाई ने होने से नाराज किसानों ने बुधवार को महापंचायत बुलाई थी। महापंचायत में भाग लेने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पहुंचने वाले थे। राकेश टिकैत समर्थकों के साथ यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा जीरो प्वाइंट की ओर कूच रहे थे, लेकिन भारी पुलिस की मौजूदगी में उन्हें समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया गया। टिकैत को हिरासत में लेते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया और समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विरोध के बीच पुलिस किसान नेता राकेश टिकैत और तमाम समर्थकों को अलीगढ़ के टप्पल थाने ले आई। किसानों के वाहनों और ट्रैक्टरों को जहां तहां रोक दिया गया है। यमुना एक्सप्रेस वे पर भारी जाम लग गया। Greater Noida News

किसान नेता राकेश टिकैत और अन्य किसानों को हिरासत में लिए जाने के बाद नाराज किसानों ने अलीगढ़ के टप्पल थाना प्रांगण में जमकर प्रदर्शन किया। भाकियू के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी ने कहा कि नोएडा में पांच मंडलों की किसान महापंचायत में होनी थी। जहां किसान आंदोलन में 168 किसानों की गिरफ्तारी और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जानी थी।

अलीगढ़ के एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र उत्तम ने कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत और कुछ किसानों को हिरासत में लिया गया है. राकेश टिकैत की गिरफ्तारी को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं। शांति व्यवस्था स्थापित करने और अव्यवस्था रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई है।

पुलिस और टिकैत के बीच चला आंख मिचौली का खेल | Greater Noida News

किसान नेता राकेश टिकैत और अलीगढ़ पुलिस के बीच बुधवार को देखने को मिली। सुबह राकेश टिकैत ने टप्पल से नोएडा के जीरो पॉइंट पर आयोजित महापंचायत में शामिल होने के लिए निकलने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने पहले से ही उनका रास्ता रोकने की तैयारी कर रखी थी। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की राकेश टिकैत शॉर्टकट रास्तों का सहारा लेकर यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंच गए।

इस दौरान पुलिस को भी उनके पीछे-पीछे दौड़ लगानी पड़ी। राकेश टिकैत आगे-आगे और पुलिस उनके पीछे-पीछे। पुलिस को टिकैत को रोकने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अंतत: पुलिस ने उन्हें नोएडा जाने से रोक दिया और डिटेन कर अलीगढ़ के टप्पल थाने ले आई। खबर लिखे जाने तक राकेश टिकैत और उनके समर्थकों को टप्पल थाने में हिरासत में ही रखा गया था। Greater Noida News

यह भी पढ़ें:– पीएम मोदी ने किसान हित में उठाए मजबूत कदम: सैनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here