पेरिस (एजेंसी)। भारतीय एथलीट राकेश कुमार और महिला तीरंदाज सरीता ने पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों की तीरंदाजी स्पर्धा में अपने-अपने मुकाबले जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। वहीं पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन एलिमिनेशन राउंड मे स्कोर बराबर रहने के बाद शूट-आॅफ में थाईलैंड के सिंगपिरोम कॉमसन से हार का सामना करना पड़ा। खेले गए मुकाबलों में राकेश कुमार ने पैरा तीरंदाजी के पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेनेगल के अलीउ ड्रेम को 136-131 से हराकर क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
राकेश का अगला मुकाबला एक सितंबर को इंडोनेशिया के केन स्वगुमिलांग से होगा। दिन के एक अन्य मुकाबले में सरिता ने महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन के प्री क्वार्टर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई। सरिता ने मलेशिया की नूर जन्नतन को 138-124 से हराया। पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन 1/16 एलिमिनेशन राउंड में श्याम सुंदर को 138-138 के बराबर स्कोर के बाद हुये शूट-आॅफ में थाईलैंड के सिंगपिरोम कॉमसन से हार का सामना करना पड़ा। दोनों तीरंदाजों ने शूट-आॅफ में 10 अंक बनाए, लेकिन कॉमसन को अपने तीर के केंद्र के करीब होने के कारण जीत मिली।