पंजाब की तर्ज पर गाँव-गाँव फसल खरीदने पर विचार करे हरियाणा सरकार : दीपेन्द्र
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। राज्य सभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार को पंजाब की तरह गाँव-गाँव में फसल खरीदने के तरीके पर गंभीरता से विचार कर कटाई व खरीद के विशेष प्रबंध के साथ-साथ ही किसानों को भुगतान की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराए, जिससे मौजूदा विषम परिस्थितियों में बड़ी मंडियों में अचानक भीड़ होने से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि फसल की खरीद के लिए जिन सरकारी अधिकारियों या कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी, उनकी उचित जांच-पड़ताल के अलावा उन्हें इस बीमारी से बचने के लिये सुरक्षात्मक उपकरण भी दिए जाएं। साथ ही उन्होंने ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से जिन किसानों की फसल का नुकसान हुआ है उन किसानों को भी फसल का मुआवजा 15 अप्रैल से पहले देने की मांग की।
हरियाणा देश के अन्न भंडार में अपना बड़ा योगदान देने वाला राज्य
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सारा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और इसी बीच किसान की रबी की फसल भी तैयार हो गई है। अब फसल कटाई में थोड़ी लापरवाही भी किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फेर देगी। कृषि के लिये यह समय बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि रबी फसल की कटाई, भंडारण घर बैठे कैसे होगा, इस बात की चिंता किसानों को सताए जा रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसान की यह चिंताएं निजी हित के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्रहित के लिए हैं, क्योंकि हरियाणा देश के अन्न भंडार में अपना बड़ा योगदान देने वाला राज्य है।
उन्होंने कहा कि फसल कटाई के लिये किसान पर आने वाले खर्चे को मनरेगा में शामिल किया जाए। साथ ही प्रदेश में कटाई के लिये पड़ोसी राज्यों से आने वाली कंबाइन मशीनों को भी न रोका न जाए अपितु कंबाइन के साथ आने वाले व्यक्तियों की हरियाणा में आने पर कोरोना संबंधित जरुरी स्क्रीनिंग की जाए और सरकार का यह दायित्व है कि यथा संभव हर गांव के लिये कंबाइन हार्वेस्टर की व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि अगर गांव और मोहल्ला बचेगा तभी प्रदेश और देश बचेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।