नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन हो गया, आज उनका अंतिम संस्कार होने वाला है। राजू श्रीवास्तव 42 दिनों तक एक फाइटर की तरह जिंदगी की जंग लड़ते रहे, लेकिन फिर उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांसें लेते हुए दम तोड़ दिया। राजू श्रीवास्तव आज हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे बीच रहेगी। श्रीवास्तव के दोस्त और भारती ज्ञानपीठ स्कूल के प्रिंसिपल सिद्धार्थ बाजपेयी ने राजू के बारे में एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। सिद्धार्थ बाजपेयी और श्रीवास्तव एक ही स्कूल में पढ़ते थे। यह बात उस समय की है जब राजू 7वीं कक्षा में पढ़ते थे। राजू श्रीवास्तव एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। वे स्कूल की फीस भी अफॉर्ड नहीं कर पाते थे। लेकिन राजू श्रीवास्तव का टैलेंट को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने उनकी फीस माफ कर दी थी।
राजू श्रीवास्तव का जीवन
राजू श्रीवास्तव को हम बहुत बड़े कॉमेडियन के रूप में जानते है। इन्होंने लाफ्टर चैलेंज टीवी शो से अपने करियर की शुरूआत की थी। राजू श्रीवास्तव का जन्म 24 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुआ था। बचपन से ही हास्य व्यक्तित्व के कारण इनकी रूचि हास्य कलाकारी में थी, इनका आम आदमी और रोजमर्रा की छोटी-छोटी घटनाओं पर किए गए व्यंग लोगों को बहुत प्रभावित करते है। वर्तमान समय में राजू श्रीवास्तव एक कॉमेडियन के रूप में एक प्रचलित कलाकार थे।
Raju Srivastav का प्रारंभिक जीवन
राजू श्रीवास्तव का प्रारंभिक जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा है। राजू बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते है उनके पिता एक साधारण व्यापारी थे अपने भाई के साथ मिलकर उनके पिता व्यापार को आगे चलाते है। राजू बचपन से ही फिल्मों में और टीवी में काम करना चाहते थे अपने हास्य व्यक्तित्व के जरिए वे बड़ी आसानी से लोगों का दिल जीत लेते थे।
इसलिए राजू श्रीवास्तव मुंबई में अपने करियर की शुरूआत करने आते हैं और अमिताभ बच्चन की मिमिक्री के जरिए अपने शुरूआती करियर को रूप देते है। उन्हें अपने करियर में प्रचलिता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के शो से मिली, जिसके बाद उन्हें बिग बॉस 3 में बुलाया गया 2 महीने तक बिग बॉस में रहने के बाद वह आउट हुए। इसके अलावा 1988 में तेजाब फिल्म के साथ हो उन्होंने बॉलीवुड में काम करना शुरू किया जिसके बाद जर्नी बॉम्बे टो गोवा, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, द ब्रदर्स, जैसी कुछ फिल्मों में एक कॉमेडियन कलाकार के रूप में नजर आए।
राजू श्रीवास्तव का करियर | Raju Srivastav
राजू श्रीवास्तव का कैरियर बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा रहा है उन्होंने अपने करियर की शुरूआत तो बहुत ही छोटे कामों से की थी मगर धीरे-धीरे अपनी कला की वजह से भारत भर में प्रचलित हुए। राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरूआत मिमिक्री से की थी जहां अलग-अलग थिएटर में वे अमिताभ बच्चन के मिमिक्री करते थे। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग कॉमेडी शो में भाग लिया कुछ के आॅडिशन में उन्हें छोड़ दिया गया तो कहीं शो में हार गए। मगर उन्होंने भारत के सबसे प्रचलित धारावाहिक में काम किया है जिसमें ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी का महाकुंभ, कॉमेडी सर्कस, शक्तिमान, और बिग बॉस शामिल है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।